घरौंडा -
रेलवे अंडर पास से लेकर रेलवे रोड़ तक के रास्ते की तीन दर्जन गांव व शहर के लोगों को शीघ्र सौगात मिलने वाली है। जिसकी रेलवे विभाग ने मंजूरी दे दी है, रेलवे मंत्रालय की मुहर के बाद लोगों को शहर आवागमन के लिए 8 मीटर की चौडी सडक़ मिलेगी। प्रदेश सरकार सडक़ का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग से करवाएगा। सडक़ का निर्माण होने से लोगों को भारी सुविधा होगी। सडक़ निर्माण की मंजूरी मिलने से लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है।
पश्चिम की और बसे लगभग तीन दर्जन गांवों व फाटक पार बसी आधा दर्जन कालोनियों को शहर में आवागमन करने के लिए कोई रास्ता नही था। मजबूरन लोग छोटे-छोटे रास्तों से गुजर कर अपने गंतव्य तक पहुचंते थे। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में आवागमन करने के लिए ग्रामीण व शहर के लोगों को अनेकों बार राजनेता से रेलवे कालोनी के पीछे से सडक़ बनाने की मांग रखी,लेकिन पूरी नही हो सकी। सन् 2014 के विधानसभा चुनावों में हलका के विधायक हरविंद्र कल्याण बने। लोगों ने इस सडक़ का निर्माण कराने के लिए हलका विधायक हरविंद्र कल्याण के समक्ष मांग रखी। हलका विधायक कल्याण ने करनाल में आयोजित रेलवे मंत्री के समक्ष मांग रखी। जिसमें रेलवे मंत्री ने इस सडक़ का निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
विधायक की मेहनत रंग लाई।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण सडक़ निर्माण के लिए एक बार प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ रेलवे मंत्री सुरेश प्रभू से मिले तथा चार बार स्वयं मिले। रेलवे विभाग ने रेलवे विभाग ने अंडरपास से रेलवे रोड़ तक सडक़ निर्माण कराने की मंजूरी दे दी है और इसकी प्रपोजल रेलवे मंत्रालय को भेज दी है। रेलवे मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश सरकार इस जमीन को रेलवे विभाग से खरीदेगा या फिर लीज पर लेगा। इसक ा फैसला बाद में होगा। फिलहाल लोगों को आवागमन करने के लिए अंडरपास से रेलवे रोड़ तक आठ मीटर के रास्ते की सौगात मिल गई है।
शहर को मिली बड़ी सौगात।
शहर के लोगों को बीजेपी के तीन साल के कार्यकाल में रेलवे अंडरपास के साथ्-साथ अन्य कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है। उसी कड़ी में रेलवे विभाग से अंडरपास से रेलवे रोड़ तक रास्ते की मंजूरी मिलने से क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड़ तक सडक़ बनाने के मांग चालीस वर्षो से चली आ रही थी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों ने इस रास्ते पर सडक़ निर्माण कराने की मांग रखी थी। जिसको लेकर वे प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ रेलवे मंत्री सुरेश प्रभू से मिले और कई बार वे स्वयं भी मिले। रेलवे विभाग से आठ मीटर रास्ते की मंजूरी मिल गई है और रेलवे मंत्रालय से मंजूरी के लिए प्रपोजल भेजी गई है। शीघ्र ही मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश सरकार रेलवे विभाग से जमीन को लीज या खरीद कर लोक निर्माण विभाग से कार्य शुरू करवा देगा।
फोटो केप्शन-रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड़ तक बनने वाली सडक़ का निरीक्षण करते हलका विधायक हरविंद्र कल्याण।
फोटो केप्शन-रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड़ तक बनने वाली सडक़ का रास्ता।
No comments:
Post a Comment