22 जून से 2 जुलाई तक तहसील व जिला के क्रम के मुताबिक भर्ती रैली का आयोजन
करनाल 17 जून, सेना भर्ती मुख्यालय अम्बाला छावनी के भर्ती निदेशक कर्नल वी.एस. सांखला ने बताया कि अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए 22 जून से 2 जुलाई तक तहसील व जिला के क्रम के मुताबिक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली एम.एम. विश्वविद्यालय मुलाना के खेल मैदान में आयोजित की जा रही है और इस भर्ती के लिए जिला प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर सभी आवश्यक प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस रैली में शामिल होने के लिए 32 हजार अभ्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि 22 जून को सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक स्टोर कीपर व ट्रेडमैन पदों के लिए पंचकूला व चंडीगढ़ के साथ-साथ अम्बाला तहसील के अभ्यार्थियों की भर्ती होगी। इसी प्रकार 23 जून को बराड़ा व नारायणगढ़ तहसील के, 24 जून को कैथल तहसील के अभ्यार्थियों को भर्ती के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार 25 जून को कलायत, पुंडरी व गुहला तहसील, 27 जून को नीलोखेड़ी, घरौंडा व असंध तहसील, 28 जून को करनाल जिला के करनाल व इन्द्री तहसील तथा यमुनानगर जिला के छछरौली व रादौर तहसील के अभ्यार्थियों को भर्ती के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी क्रम में 29 जुलाई को यमुनानगर के बिलासपुर व जगाधरी तहसील के अभ्यार्थी रैली में भाग लेंगे जबकि एक जुलाई को कुरूक्षेत्र जिला के सभी अभ्यार्थी भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
कर्नल सांखला ने बताया कि 2 जुलाई को सैनिक तकनीकी और सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए सभी 6 जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के अभ्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यार्थियों ने अपने शरीर पर टैटू इत्यादि गुदवाए हुए हैं, वे उन्हें निकलवाकर आएं अन्यथा उन्हें भर्ती से अयोग्य घोषित किया जाएगा। सभी अभ्यार्थी अच्छी तरह कान साफ करके आएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा परीक्षा में फेरबदल होने की वजह से अब कान में मैल या बाल न कटे होने के कारण अभ्यार्थी का मैडिकल नही हो सकेगा। पहले कुछ वर्ष तक अस्थाई मैडिकल अनफिट को 42 दिन और स्थाई रूप से अनफिट को 21 दिन का समय दिया जाता था लेकिन अब इस बार पुन: मैडिकल करवाने का समय नही दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजीकरण के दौरान की गई गल्तियों के लिए अभ्यार्थी स्वंय जिम्मेदार होगा। सैनिक लिपिक की शैक्षणिक योग्यता में फेरबदल के कारण अभ्यार्थी के 12वीं कक्षा में कुल अंको का प्रतिशत 60 प्रतिशत होना जरूरी है। इसके साथ-साथ अंग्रेजी व गणित विषय में 50 से कम अंक नही होने चाहिए अन्यथा अभ्यार्थी भर्ती में भाग नही ले सकेगा।
No comments:
Post a Comment