दिल्ली चुंगी के पास कुछ युवकों ने पिता-पुत्र पर चाकुओं से हमला
घरौंडा :प्रशांत कौशिक
शनिवार की देर रात दिल्ली चुंगी के पास कुछ युवकों ने कहासुनी के चलते
पिता-पुत्र पर चाकुओं से हमला बोल दिया। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो
गए। जिनको उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया
गया,लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने से उन्हें करनाल ट्रामा सेंटर रेफर कर
दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जां कर रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात को घरौंडा वार्ड नं0 17 निवासी रमन व
उसका पिता तिलक राज पैदल बाजार की और जा रहे थे। रास्ते में घरौंडा
निवासी एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे युवक व उसके
साथियों ने उन पर चाकूओं से हमला बोल दिया। जिससे पिता-पुत्र बुरी तरह से
घायल हो गए। राहगीरों ने उनको उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में
भर्ती कराया गया तथा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों की हालत नाजुक
होने से उन्हें करनाल ट्रामा सेंटर में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर
रही है।
No comments:
Post a Comment