10000

Sunday, 18 June 2017

सांसद ने कहा कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अगर कोई सबसे सटीक उपाय है तो वह है हनुमान चालिसा

श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड अध्याय में बजरंग बली की महिमा का विस्तृत वर्णन मिलता है।
करनाल -PARVEEN KAUSHIK
करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा रविवार को सेक्टर-8 स्थित श्री राम मंदिर में अखिल भारतीय अरोड़ा एवं खत्री महासभा द्वारा श्री अरूट जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में श्री सुंदर कांड पाठ एवं प्रवचन का श्रवण करने पहुंचे। इस मौके पर सांसद ने भगवान श्री राम जी की मूर्ति के समक्ष माथा टेका तथा पाठ एवं प्रवचन उपदेशक आचार्य सुरेन्द्र पाल दास रामायणी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। 
इस मौके पर सांसद ने कहा कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अगर कोई सबसे सटीक उपाय है तो वह है हनुमान चालिसा तथा सुंदरकांड का पाठ। इन दो में से कोई भी एक उपाय श्रद्धापूर्वक करने पर बजरंग बली अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनके सभी बिगड़े काम बना देते हैं। श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड अध्याय में बजरंग बली की महिमा का विस्तृत वर्णन मिलता है। इसमें विशेष रूप से हनुमान जी के विजय का गान किया गया है जो पढऩे वाले में आत्मविश्वास का संचार करता है। सुंदरकांड पाठ की सबसे खास बात यह है कि इससे ना सिर्फ हनुमानजी का आशीर्वाद मिलता है बल्कि भगवान श्रीराम का भी आर्शीवाद प्राप्त होता है।
इस मौके पर पूर्व गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी,पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता,हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव संतोष अत्रेजा,भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद,केडीबी के सदस्य राकेश नागपाल, अखिल भारतीय अरोड़ा एवं खत्री महासभा के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा,एडवोकेट हरीश आर्य,उमेश चानना,जे.आर.कालड़ा,आर.एन चानना,ओमप्रकाश अत्रेजा,डा०एल.आर.चौधरी,शांति प्रकाश आर्य,कृष्ण लाल तनेजा,जगननाथ बत्तरा,डी.पी. ठाकुर,अशोक ढीगंड़ा,किशोर नागपाल ,प्रवेश गाबा सहित सभा के अन्य सदस्य तथा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...