घरौंडा: 19 जून
अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस को लेकर एसडीएम वर्षा खांगवाल ने नई अनाज मंडी प्रांगण में योग
साधकों के साथ योग दिवस की पायलट रिहर्सल की। एसडीएम वर्षा खंगवाल ने कहा
कि योग शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्नचित रखने में सहायक है।
एसडीएम
घरौंडा वर्षा खांगवाल ने सोमवार को नई अनाज मंडी के प्रांगण में उपायुक्त
मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंर्तगत
घरौंडा उपमंडल स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम की पायलट रिहर्सल के दौरान योग
साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग के माध्यम से यह साबित किया जा
चुका है कि कुछ रोगों को बिना दवाई लिए भी ठीक किया जा सकता है, बस जरूरत
है तो अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की। ऐसा करके हम सुखी, समृद्ध
और निरोगी जीवन जी सकते है।
वर्षा
खांगवाल ने बताया कि 21 जून को तृतीय अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर
पर घरौंडा की नई अनाज मंडी में प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक उपमंडल स्तरीय योग
दिवस का आयोजन किया जाएगा , जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि 20 जून को प्रात: 6 बजे जिला स्तर पर योग मैराथन का
आयोजन होगा, यह मैराथन लघु सचिवालय से शुरू होगी। पतंजलि योग समिति के
सदस्य मुनिराम, संदीप, महेन्द्ररू द्वारा योगाभ्यास से संबंधित सावधानियां
बताई गई तथा इनके द्वारा पायलट रिहर्सल के दौरान विभिन्न तरह के आसनों के
अभ्यास करवाए गए।
इस
अवसर पर नगरपालिका के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, बीडीपीओ राजेश शर्मा, शुगर
मिल के उपप्रधान पवन कल्याण, एसएमओ डॉ० कुलबीर, आयुष मैडिकल अधिकारी, डॉ०
विनोद गुप्ता, नरेश कुमार, हवा सिंह, कंवलजीत सहित सचिवालय के अन्य अधिकारी
व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment