10000

Tuesday, 6 June 2017

हिंदू युवक को काफिर कहने पर विवाद, पुलिस जांच में जुटी

हिंदू युवक को काफिर कहने पर विवाद, पुलिस जांच में जुटी
सिरसा --
गांव कागदाना में हिंदू समाज के युवक को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा काफिर बुलाने पर विवाद हो गया। मामले में रविवार को गांव के मंदिर में हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर विरोध जाहिर किया व दूसरे समाज के लोगों को पंचायत में बुलाया। दूसरे समाज की तरफ  से कोई व्यक्ति पंचायत में नहीं आया, जिसके बाद काफिर बुलाने वाले युवक के घर के सामने हिंदू समाज के युवकों ने जाकर उसे पंचायत में आने के लिए आवाज लगाई। इसके बाद उस घर की महिलाएं हाथों में लाठियां लेकर गली में आ पहुंची व बाहर खड़े युवकों को गालियां देने लगी। बाद में मामला पुलिस चौकी में पहुंच गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले में 
कार्रवाई कर रही थी।
ये है मामला:
जानकारी के मुताबिक खंड के गांव कागदाना निवासी मेहरदीन के 27 वर्षीय पुत्र उमरदीन के दो दिन पूर्व सीने में दर्द हुआ। उमरदीन को उसके परिजन हिंदू समाज के व्यक्ति राकेश पुत्र रामस्वरूप की गाड़ी पर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को मृतक को राकेश की गाड़ी में वापिस गांव में लाया गया और जब राकेश के भाई विनोद ने शव को उतारने के लिए हाथ लगाया तो वहां मौजूद कागदाना निवासी इस्माईल पुत्र दारा खान ने यह कहते हुए उसे साइड में कर दिया कि काफिरों का यहां पर क्या काम? आरोप है कि इस्माईल ने कहा कि जब उसके बाप की मौत होगी तो हिंदू समाज के किसी व्यक्ति को अपने घर नहीं आने दूंगा। इस बात को लेकर धीरे-धीरे गांव में चर्चा बढऩे लगी और शनिवार की शाम को गांव के मंदिर में आवाज लगाकर हिंदू समाज के लोगों को रविवार सुबह 8 बजे गांव के रामदेव मंदिर में एकत्रित होने के लिए कहा गया। इसके बाद रविवार को सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए और दूसरे समाज के युवक द्वारा कही गई बात की निंदा करते हुए उसे दूसरे समुदाय के मुखिया लोगों को पंचायत में बुलाया, लेकिन वो नहीं आए। इस पर हिंदू समाज के करीब 10-12 युवकों ने इस्माईल को बुलाने के लिए उसके घर के सामने जाकर आवाज लगाई। आरोप है कि आवाज सुनकर इस्माईल की मां, पत्नी व दो-तीन अन्य महिलाओं ने हाथों में लाठियां लेकर बाहर आकर गालियां देने लगी। ऐसा मंजर देखकर हिंदू समाज के युवक वहां से वापिस लौट आए। उसके बाद पुलिस में मामले की सूचना दी गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी हुई थी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...