अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय कार्यक्रम इंद्री अनाज मंडी में मनाया जाएगा
करनाल 17 जून, उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय कार्यक्रम इंद्री अनाज मंडी में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को भव्य व शानदार ढंग से मनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी जोरदार तैयारी कर रहे है। कार्यक्रम की पायलट रिहर्सल 19 जून को इंद्री अनाज मंडी में ही होगी। जिसमें कार्यक्रम से जुुड़े सभी विभागों के अधिकारी तथा भारी संख्या में योग साधक भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
उपायुक्त बराड़ ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा उपमंडल स्तर पर भी मनाने की तैयारियां जोरों पर है। संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए है। इन कार्यक्रमों में आयुष विभाग तथा पतंजलि योग समिति के सदस्य भी अपना भरपूर सहयोग दें रहे है। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून को प्रात: 6 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार से मैराथन शुरू होगी,जो कि कर्ण स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी। इसमें स्कूली बच्चे अपने हाथों में योग विषय से संबंधित स्लोगन के बैनर/तख्ती लेकर चलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 21 जून को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में योग विषय पर सेमिनार व वर्कशॉप का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय योग कार्यक्रम की सफलता के लिए उच्चाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें अतिरिक्त उपायुक्त डा०प्रियंका सोनी को कार्यक्रम की नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा स्थानीय एसडीएम मनीषा शर्मा मुख्य समारोह स्थल के सभी प्रबंधों को पूरा करवाएगी ताकि योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये जा चुके है कि निर्धारित समय अवधि में अपने-2 विभागों से संबंधित कार्यो को पूरा करेंगे,कहीं पर भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। बॉक्स डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि इंद्री अनाज मंडी में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज भी उपस्थित रहेंगे तथा क्षेत्र के योग साधकों के साथ मिलकर योग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री इंद्री से करनाल सडक़ के चार मार्गीय कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे तथा क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यो की सौगात भी देंगे। |
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Saturday, 17 June 2017
उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय कार्यक्रम इंद्री अनाज मंडी में मनाया जाएगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment