10000

Saturday, 17 June 2017

जीएसटी लगाए जाने के विरोध में कपड़ा एसोसिएशन घरौंडा के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी


जीएसटी लगाए जाने के विरोध में कपड़ा एसोसिएशन घरौंडा के
व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
घरौंडा : 
        कपड़े पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में कपड़ा एसोसिएशन घरौंडा के
व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही, कपड़ा
व्यापारियों ने रोषस्वरूप एक दिन के लिए दुकानें बंद रखी। कपड़ा
व्यापारियों का कहना है कि यदि कपड़े पर जीएसटी लगाया जाता है तो कपड़ा
व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि कपडे
पर जीएसटी न लगाया जाए। यदि सरकार उनकी मांगे नही मानती, तो सरकार को
भविष्य में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
        गुरूवार को शहर के कपड़ा व्यापारी मेन बाजार में क्लॉथ एसोसिएशन के बेनर
तले एकत्रित हुए और विरोध स्वरूप दुकानें बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
की। व्यापारियों ने कपड़े को जीएसटी के दायरे से बाहर करने की मांग की
है। एसोसिएशन के पदाधिकारी धर्मप्रकाश गुप्ता, संत सिंग, पुरूषोतम,
राधेश्याम, भूषण मलिक, वीरभान गुलाटी, विजेंद्र गुप्ता, हरभवान दास,
सुदर्शन, पवन अरोडा, अशोक भटनागर, अनिल, जगदीश, साहब सिंह, प्रेम कुमार,
अवतार सिंह, दिनेश जेन, विजय गर्ग, अजय कुमार आदि का कहना है कि अभी
कपड़ा व्यापारी नोटबंदी की परेशानी से नही निकले थे कि कपड़े का जीएसटी
में शामिल कर सरकार ने व्यापारियों के सामने नई समस्या खड़ी कर दी है।
कपड़ा व्यक्ति की मूलभूत सुविधाओं में से एक है। जिस कारण कपड़े का टेक्स
के दायरे से बाहर रखा गया है, लेकिन सरकार ने जीएसटी में कपड़े का शामिल
कर दिया है। जिससे रिटेल कपड़ा व्यापारियों की परेशानी बढ़ेगी। कपड़ा
व्यापारियों का कहना है कि यदि सरकार कपड़े पर टेक्स लगानी ही चाहती है
तो उत्पादन शुल्क लगाया जाए, ताकि रिटेल व्यापारियों को परेशानी न हो।
व्यापारियों का कहना है कि वे हमेशा से ही सरकार के साथ रहे है, लेकिन
यदि जीएसटी में कपड़े को शामिल किया गया तो सरकार को व्यापारियों के
विरोध का सामना करना पड़ेगा।
फोटो केप्शन-घरौंडा मेन बाजार में जीएसटी के विरोध में नारेबाजी करते
व्यापारी तथा विरोध में बंद दुकानें

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...