ड्यूटी से गायब रहते है घरौण्डा बस स्टैंड पर तैनात दो इंचार्ज
घरौण्डा - प्रवीण कौशिक
वर्षो से घरौण्डा बस स्टैंड पर करनाल साइड की और बस अड्डे पर यात्री धूप
व् बरसात में खड़े हो कर बसों का इंतज़ार किया करते थे I और बसे जी टी
रोड पर निर्धारित स्थान से एक किलोमीटर आगे या पीछे रूकती थी I जिस से
लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था I इसी मुद्दे को ले कर
नगर की कई सामाजिक संस्थाओ व् अन्य लोगो ने प्रशासन को लिखित व् मौखिक
रूप में कई बार सूचित कराया I मगर परिवहन विभाग के कानो पर जूं तक
नहीं रेंगी इसी बात को ले कर घरौण्डा की सामाजिक संस्था समाज कल्याण
क्लब ने अप्रैल 2014 में शिकायत पत्र भेज कर मुख्यमंत्री हरियाणा को
अवगत कराया और इस पत्र पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने 30
अप्रैल 2014 को लगभग 25 फुट लम्बा और 10 फुट चौड़ा टीन का शेड खड़ा
कर दिया I जिस से लोगो को धूप व बरसात में काफी राहत मिली और लोगो ने
इसकी प्रशंसा भी की I लेकिन देर रात को घरौण्डा बस स्टैंड के शेड को
किसी अज्ञात वाहन द्वारा तोड़ने की सूचना मिली और आज सुबह जब लोग बस
स्टैंड आये तो इस शेड को टूटा हुआ देख कर बहुत दुःख हुआ I
मिली जानकारी के अनुसार रात को कोई अज्ञात वाहन इस शेड से टकराया और शेड
को तहस नहस कर दिया I शेड पूरी तरह गिरा नहीं है जो अधर में अटका हुआ
है I जिस से आस पास बस पकड़ने आये यात्रियों को कभी कोई खतरा हो सकता है
घरौण्डा में तैनात रोडवेज के तीन इंचार्ज से इस सम्बन्ध में बात करनी
चाही तो उनमे से दो इन्चार्जे सुभाष व् जयपाल ड्यूटी पर नहीं मिले और
तीसरा इंचार्ज सुदेश छुट्टी पर था I लोगो के मुताबिक सुदेश को छोड़ कर
अक्सर अन्य दोनों ड्यूटी से अक्सर गायब रहते है I उसके बाद करनाल
रोडवेज के जी ऍम से फ़ोन से बात की गई तो उन्होंने बताया की मैं अभी
चंडीगढ़ मीटिंग में हूँ इस संबंध में मैं बस स्टैंड के इंचार्ज को फ़ोन
कर के सूचित करता हूँ इस सम्बन्ध में रोडवेज के बिल्डिंग क्लर्क जयपाल
से जब फ़ोन से बात की गई तो उन्होंने कहा की आज लेबर ना होने के कारण शेड
की मुरम्मत करने नहीं पहुँच सकेंगे अगले दिन वीरवार को सुबह शेड को
ठीक करवा दिया जाएगा I
No comments:
Post a Comment