10000

Sunday, 18 June 2017

19 जून सोमवार से 23 जून तक जिला करनाल में दिव्यांगों को

उपायुक्त करनाल मंदीप सिंह बराड ने बताया कि 19 जून सोमवार से 23 जून तक जिला करनाल में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग...
 करनाल 18 जून-PARVEEN KAUSHIK
उपायुक्त करनाल मंदीप सिंह बराड ने बताया कि 19 जून सोमवार से 23 जून तक जिला करनाल में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण जैसे श्रवण यंत्र,  तिपहिया साईकल, वॉकर तथा बैशाखी आदि प्रदान करने हेतू पेमाईश शिविर जिला के सभी उपमंडलों में आयोजित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन शिविरों की पूरी व्यवस्था और देख-रेख हेतू खंड स्तर पर और नगर निगम स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है। 
डीसी ने बताया कि 19 जून को करनाल के स्थानीय पंचायत भवन में पेमाईश शिविर आयोजित किया जाएगा, इसके पर्यवेक्षक एसडीएम करनाल योगेश कुमार होगें। इसी प्रकार 20 जून को इन्द्री के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित होगा, इसकी पर्यवेक्षक एसडीएम इन्द्री मनीषा शर्मा होंगी, 21 जून को असन्ध के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित होगा,इसके पर्यवेक्षेक एसडीएम  असंध एसडीएम अनुराग ढालिया होंगे। आगामी 22 जून को घरौडा के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित होगा, इसकी पर्यवेक्षक एसडीएम घरौंडा वर्षा खांगवाल होंगी तथा 23 जून को स्थानीय पंचायत भवन में नगर निगम करनाल द्वारा पेमाईश शिविर आयोजित किया जाएगा इसके पर्यवेक्षक नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार होगें। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि दिव्यांगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएं।  जो निशक्तजन अपना फार्म भरवाना चाहते हैं वह अपना आधारकार्ड, राशन कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र(गांव के सरपंच द्वारा प्रमाणित) साथ लेकर आएं।
---------------
करनाल 18 जून जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आगामी 28 जून को प्रात:11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में होगी।  बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव डा० कमल गुप्ता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने दी।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...