10000

Thursday, 1 June 2017

तम्बाकू दिवस पर लोगों को नाटक के माध्यम से किया जागरूक

'काश! बापू ना पीते
 की मार्मिक प्रस्तुति ने दर्शकों को झकझोरा

घरौंडा : 1 जून 
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा की ओर से रेलवे रोड पर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया। जिसमें त्यागी आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक 'काश! बापू ना पीतेÓ की मार्मिक व आत्मा को झकझोरने वाली प्रस्तुति देकर लोगों को धूम्रपान एवं तम्बाकू से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान एवं प्रबंधन बोर्ड के सदस्य जगदीश राणा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। 
बुधवार की देर शाम भाविप शाखा घरौंडा की ओर से तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ की। जिसके बाद त्यागी आर्ट ग्रुप के निदेशक प्रवेश त्यागी तथा कलाकर अर्जुन संजयनगर व रविंद्र बरसत ने नुक्कड़ नाटक 'काश! बापू ना पीतेÓ का मंचन में दर्शाया कि शराब व तम्बाकू की बुरी लत के कारण एक भोले-भाले बच्चे के पिता गुजर जाते है और धूम्रपान के कारण कुछ दिनों बाद उसकी माता भी चल बसती है, जिसके बाद बच्चा अपनी चाची के साथ रहता है, जहां पर उससे घरेलु काम लिए जाते है और उसका शोषण किया जाता है। सिर से मां-बाप का साया उठ जाने के बाद बच्चे के हृदय से एक चितकार निकलती है काश! बापू न पीते। 
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जगदीश राणा ने कहा कि नुक्कड़ नाटक जनता के बीच संदेश पहुंचाने का बहुत ही अच्छा माध्यम है। जिसमें स्पष्ट रूप से नशे के कारण तबाह होने वाले घरों की वास्तविकता को प्रस्तुत किया है। नशा जीवन में केवल दुख व अशांति ही लेकर आता है, इसलिए न तो हमें नशा करना चाहिए और दूसरों को नशा छोडऩे के लिए जागरूक करना चाहिए। वहीं भाविप शाखा अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी ने बताया कि भाविप प्रत्येक वर्ष तम्बाकू दिवस मनाती है। जिसमें लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया जाता है और जो व्यक्ति नशा छोडऩे का दृढ़ संकल्प लेता है, तो संस्था की ओर से उसे सम्मानित भी किया जाता है। इसके साथ ही संस्था ने लोगों को जागरूक करने के लिए अखबारों के माध्यम से 7 हजार प्रपत्र भी वितरित किए है। कार्यक्रम के अंत में भाविप पदाधिकारियों व मुख्यअतिथि ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं संस्था ने मुख्यअतिथि जगदीश राणा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...