हमारा घरौंडा-बेहतर घरौंडा अभियान के तहत पांच दिवसीय 12वें चरण के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन गांव नलीकलां में हुआ। पांच दिवसीय कैम्प में लगभग 678 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और 61 परिवारों के हैल्थ कार्ड बनाए गए।
विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से चलाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प के अंतिम दिन नलीकलां में कैम्प लगाया गया। जिसके लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क कैम्प में गंाव नलीपार, चुंडीपूर, डबरकी कलां, डबरकी पार, डबरकी खुर्द, जम्मुखला में 678 ग्रामीणों के स्वास्थ्य के जांच की गई और उनको निशुल्क दवाईयां व टेस्ट की सुविधा दी गई। डॉक्टर राजेन्द्र ने बताया कि इस बार निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान 61 परिवारों का परिवार हैल्थ कार्ड बनाया गया ताकि भविष्य में परिवार हैल्थ कार्ड की सहयता ये ग्रामीणों को अपने ईलाज में मदद मिले। मोहीदीनपूर मंडल अध्यक्ष जोगिन्द्र राणा ने बताया कि इन गंाव में दूर दूर तक किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं नही है। विधायक हरविन्द्र कल्याण द्वारा लगाये गये निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से यमुना बेल्ट से लगते लगभग तीन दर्जन गांव के लोगों को इसका लाभ मिलता है।
इस मौके पर सचिन राणा, संदीप चौहान, शेरसिंह, जसवंत सरपंच, पूर्ण सरपंच, सुरेन्द्र सरपंच, हंसराज, सुरजीत, रामचन्द्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment