10000

Sunday, 11 June 2017

डॉ. राजेश आनन्द बने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रधान


भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला करनाल की कार्यकारणी गठित

करनाल : 


आज दिनांक 11-06-2017 दिन रविवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ
करनाल जिले की मीटिंग सेक्टर-14 कृष्ण मन्दिर में आयोजित की गई। जिस की
अध्यक्षता डॉ. नरेश कौशल ने की। उन्होंने डॉ. वेद बैनीवाल सिरसा प्रदेश
प्रधान के पत्र में पढ़ते हुए कहा कि डॉ. राजेश आनन्द को जिला करनाल का
प्रधान नियुक्त किया है। सबने तालियां बजाकर व डॉ. राजेश आनन्द को फूल
मालाएं पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. आनन्द ने कहा कि आए हुए सभी डॉक्टरों का मैं धन्यवाद करता
हूं जो मुझे जिलाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है मैं उसे पूरी लग्र से
निभाऊंगा। आने वाले समय में हम मैडीकल कैम्प, जनरल कैम्प, रक्तदान शिविर,
स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
जिसे हम सब सामुहिक रूप से करेंगे। इस बैठक में डॉ. नरेश कौशल को पैट्रन,
नन्दन माटा को पैट्रन, डॉ. राजेश आनन्द प्रधान, डॉ. शशी भुषण चौधरी
सिनियर उपप्रधान, डॉ. संजय बंसल, डॉ. महेन्द्र चौधरी, डॉ. ईशम सिंह आर्य,
डॉ. मुकेश मन्नी को उपप्रधान, डॉ. अशोक को महासचिव, डॉ. संजीव शर्मा को
सचिव, विक्रम कुमार टुटेजा को कोषाध्यक्ष, वैद्य सुभाष गुरेजा को जिला
मिडिया प्रभारी, डॉ. राम डॉ. पाल चन्देल, डॉ. प्रवीन गुप्ता, डॉ. सतीश
राणा, डॉ. केवल कृष्ण को सहसचिव, डॉ. अमित कौशल, डॉ. रूद्रमणि शर्मा, डॉ.
वरूण कपूर, डॉ. मुकेश, डॉ. महेन्द्र प्रताप, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ.
गांधी, डॉ. संजय को कार्यकरणी सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान डॉ. राजेश आनन्द ने कहा कि 1 जुलाई को
डाक्टर डे है इस अवसर पर कौशल नर्सिंग होम में पहला मैडीकल कैम्प लगाया
जायेगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...