10000

Thursday, 29 June 2017

मॉनसून की कई घंटो से चल रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है

लोगों का आरोप-

घरौंडा,: प्रशांत कौशिक 
 मॉनसून की कई घंटो से चल रही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है । राजकीय बॉयज स्कूल की लगभग 100 फुट दिवार इस बारिश में ढह गई । स्कूल की दीवार नगरपालिका के नाले के ओवर लो होने के कारण ढही है। 
 इसमें से लगभग 50 फुट दिवार मार्च अप्रैल में बननी शुरू हुई थी जो पहली ही बारिश में ढह गई और ग्राउंड में कई कई फुट पानी जमा हो गया । और साथ ही जी टी रोड पर फुटपाथ को भी भारी नुकसान पहुंचा । स्थानीय लोगों का आरोप है की इस दिवार मेंँ घटिया  सामग्री का प्रयोग किया गया था जिसे प्रशासन ने जानबुझ कर अनदेखा कर दिया । जिस कारण ये दिवार ढह गई । स्कूल की दीवार ढहने का यह कोई पहला वाक्या नही है, इससे पूर्व भी बारीश के कारण एक बार स्कूल प्ले ग्राउंड व दूसरी बार स्कूल में स्थित बीईओ ब्लॉक के साथ लगने वाली दीवार ढह चुकी है। ब्लॉक की दीवार ढहने से बीईओ ऑफिस में काफी नुकसान हुआ था। 
िइस सम्बन्ध  में जब नगरपालिका सचिव से बात की गई तो उनका कहना था की ये प्राकृतिक आपदा के कारण हुआ है । ये पूछे जाने पर की क्या इसे दोबारा टेंडर देकर बनाया जायेगा तो सचिव का कहना रहा की नहीं अभी ठेकेदार  का समय बाकी है और ठेकेदार ही इसे बनाएगा। ऐसा ही नपा के चेयरमैन का कहना रहा ।जबकि ठेकेदार का कहना है की इस प्राकृतिक आपदा का खामियाजा मुझ पर थोपा जा रहा है । दिवार का काम बढिय़ा सामग्री से किया गया था जिसकी पुस्टि स्वयं विभाग ने भी कर दी थी । जी टी रोड पर ज्यादा पानी होने के कारण पानी दिवार से टकराया व् नालो से पानी ओवरफ्लो होने के कारण निचे मिटटी काटता रहा जिसके कारण दीवार ढह गई ठेकेदार का कहना रहा की दीवार के दूसरी तरफ लगभग छह फुट तक नीचे तक  दीवार  को कोई स्पॉट नहीं मिल रही जिसके कारण ये तेज पानी के दबाव के कारण दूसरी और ढह गई । दिवार में कोई घटिया  सामग्री प्रयोग नहीं की गई थी और 50 फुट  पुरानी  दीवार ढही  है जो मेरे द्वारा नहीं बनाई गई थी । देखना रहेगा की क्या इस प्राकृतिक आपदा से हुआ लाखो के नुकसान को किसके सर मंडेगा या नया  टेंडर जारी करेगा । हैरानी है की प्रशासन  ने इस और ध्यान क्यों नहीं दिया की एक और दिवार के नीचे कोई स्पॉट लगाई जानी  चाहिए थी ताकि दिवार किसी भी झटके को झेल सके । चर्चा रही की अगर कोई राहगीर उस समय फुटपाथ पर चल रहा होता तो कोई भी हादसा हो सकता था ढ्ढ  चर्चा है की फाटक पर भी प्रसाशन के द्वारा कुछ ही समय पहले बनाई गई एक और दीवार ढह गई यहाँ पर भी लोगों ने घटिया सामग्री व् मिलीभक्ति के आरोप प्रशासन पर लगे है ।
निष्पक्ष जांच की मांग-
शहरवासियों का कहना है कि स्कूल की दीवार को लाखों रुपए की लागत से बनाया गया है और डेंटिंग व पेंटिंग करके तैयार किया गया है, लेकिन दीवार इस प्रकार से गिरी है जैसे कोई भूकंप आया हो। शहरवासियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 
उच्चाधिकारियों को लिखा गया है : एसडीएम
जब इस संबंध में एसडीएम वर्षा खांगवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल के प्ले ग्राउंड की दीवार ढहने की सूचना मिली है। दीवार बारीश के पानी के दबाव में ढही है। दीवार के गिरने के मामले को जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा गया है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...