10000

Wednesday, 21 June 2017

पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी हो किसानो का कर्जा माफ - ललित भारद्वाज



किसानो की मांगे नहीं मानी तो हिंदू महासभा करेगी बड़ा आंदोलन


करनाल 21 जून - अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता ललित भारद्वाज ने जारी एक बयान में कहा कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में ाी किसानों का कर्जा माफ किया जाएं । उन्होंने कहा कि किसान कर्ज के तले दबे होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है सरकार किसानो क ा कर्जा माफ स्वामीनाथन रिर्पोट लागू क्यो नही कर रही जबकि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने की घोषणा कि थी । भारद्वाज ने कहा कि किसानो की हालत खराब होने के कारण व्यापार ठप्प हो गया है क्योकि व्यापारी किसानों पर निर्भर है और किसानो के पास कुछ नहीं होगा तो व्यापार को बढ़ावा नहीं मिल सकता । उन्होंने कहा कि किसान लोगों का पेट भरने के लिए आनाज को पैदा करने का काम करते है लेकिन अब किसानो की हालत खराब हो गई की वो आत्म हत्या करने को मजबूर हो रहे है और उनको खेतो में अन्न पैदा करने के लिए बिज के लिए पैसा तक नहीं है । उन्होने का कि किसान अगर अन्न को पैदा करना बंद कर देगा तो देश में आहाकार मंच जाएंगा और लोग बुखमरी से मर जाएंगा सरकार किसानो का कर्जा माफी के साथ स्वामीनाथ रिर्पोट तुरंत प्रभाव से लागू करे नहीं तो उनको आने वाले विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी । भारद्वाज ने ऐलान किया की अगर किसानों की मांगो की पूरा नहीं करा गया तो किसानो के हर आंदोलन में हिंदू महासभा पूर्ण रूप से साथ देगी और जेलो को भरने का काम करेंगी ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...