10000

Saturday, 3 June 2017

महिला मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय में जमकर काटा बवाल


महिला मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय में जमकर काटा बवाल
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
गांव पुंडरी की महिला मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय में जमकर बवाल
काटा और मनरेगा मेटों पर मजदूरी न देने व फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाते
हुए जमकर नारेबाजी की। मनरेगा मजदूरों ने जिला पार्षद दीपक त्यागी की
अगुवाई में एबीपीओ को ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि यदि बीडीपीओ ने 7 जून
तक मनरेगा मेटों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की तथा उनको मजदूरी न दिलाई
गई तो वे कार्यालय पर ताला जडऩे से भी पीछे नही हटेंगी।
शनिवार की सुबह लगभग साढे दस बजे गांव पुंडरी की दर्जनों महिला मनरेगा
मजदूर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला पार्षद दीपक त्यागी के नेतृत्व
में दिल्ली चुंगी पर एकत्रित हुई और शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए
बीडीपीओ कार्यालय पहुंचें, जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए एबीपीओ विपिन
कुंडू को बीडीपीओ के नाम ज्ञापन सौंपा।  जिला पार्षद दीपक त्यागी, मनरेगा
मजदूर बबली देवी, निर्मला देवी, कांता देवी, लक्ष्मी देवी, रेनू देवी,
सुनीता देवी, बिरमति, नीता, सीमा, सुमन, राजबाला, संगीता, दर्शनी देवी
आदि का कहना है कि मनरेगा मजदूरों ने कड़ी धूम में मेहनत मजदूरी की,
लेकिन मनरेगा मेटों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर पूरी तरह से धांधली की
है। महिलाओं ने बताया कि मजदूरी व मेटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को
लेकर गत माह 12 मई को बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें उन्होंने
15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद
भी कार्रवाई शून्य है। जिससे मनरेगा मजदूर अधिकारियों के चक्कर काट-काटकर
परेशान हो चुके है, लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नही हो रही है। महिलाओं का
कहना है कि मनरेगा के कार्य में जमकर फर्जीवाडा किया गया है, लेकिन
प्रशासन की ढिली कार्रवाई से मजदूरों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।
मजदूरों ने चेताया कि यदि 7 जून बुधवार तक फर्जीवाडा करने वाले मेटों के
खिलाफ कार्रवाई न की गई और उनका मेहनताना नही दिया गया तो वे बीडीपीओ
कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करने से भी नही चूकेंगी।
वहीं एबीपीओ विपिन कुंडू ने बताया कि मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ के नाम
मजदूरी व फर्जीवाडा करने वाले मेटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर
ज्ञापन सौंपा है। जिसको बीडीपीओ तक पहुंचा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...