समालखा 23 जून-रिपोर्टर नज़र
चोरों ने पुरानी गुड़ मंडी स्थित गांधी नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीरज गोयल के मकान का ताला तोड़कर करीब दस लाख की नगदी व गहने चोरी कर लिए। बृहस्पतिवार रात दिल्ली से घर पहुंचे पीडि़त से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं सुबह डीएसपी नरेश अहलावत, एसएचओ ने भी जायजा लिया।
नीरज गोयल ने बताया कि उनके पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है। घर पर उनके ईलाज के लिए नगदी रखी हुई थी। बुधवार को रात करीब साढ़े नौ बजे वह दिल्ली अस्पताल से वापिस लौटा तो उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ तथा अंदर कमरे भी खुले हैं। उसने पड़ौसियों को बुलाकर देखा तो घर में हर तरफ सामान बिखरा हुआ था जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। गोयल ने बताया कि चोर करीब दस लाख रूपये की नगदी, पच्चीस तौले सोना, आधा किलो चांदी, करीब दो सौ चांदी के सिक्के, लैपटॉप, साडिय़ां चोरी कर ले गए। सूचना पर रात में पुलिस कर्मियों ने तथा सुबह डीएसपी नरेश अहलावत व एसएचओ जितेन्द्र कुमार, सीआईए की टीम ने निरीक्षण किया। वहीं एफएसएल की टीम ने फिंगर प्रिंट व अन्य नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए।
No comments:
Post a Comment