घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
सामाजिक संस्था घरौंडा द्वारा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर शहर की मुख्य जगह, रेलवे रोड घरौंडा पर स्थायी प्रकल्प के रूप में एक वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। यह वाटर कूलर दीपक चानना निवासी रामनगर घरौंडा ने अपने पिता स्वर्गीय रमेश चानना की याद में सामाजिक संस्था के सहयोग से जनता को समर्पित किया। लोगो ने कहा कि यहाँ पर ठंडे पानी की व्यवस्था ना होने के कारण गर्मी की वजह से राहगीरी लोग बहुत परेशान थे जिस कारण यहाँ पर ठन्डे पानी की बहुत जरूरत थी और संस्था ने यहां पर इस वाटर कूलर की स्थापना करके मानवता के प्रति सच्ची सेवा भावना का परिचय दिया है। इस अवसर पर संस्था के अध्य्क्ष ने इस वाटर कूलर के भेटकर्ता दीपक चानना का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संस्थाा अपने पांच मुख्य सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के अंतगर्त जनकल्याण के कार्य इसी प्रकार से करती रहेगी। इस अवसर पर प्रेस सचिव संजय गौतम,सह प्रेससचिव कपिल धीमान, कुलदीप बांगर,सचिन जिंदल, राजीव राणा, सुनील धीमान, पुरषोत्तम सेठी, रविकांत भट्ट, पंकज बंसल, आदि सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment