10000

Saturday, 3 June 2017

यूनिवर्सल अकादमी स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


रक्तदान किसी मरते हुये इंसान की जिंदगी बचा सकता है : अमित
40 युनिट रक्त दान किया गया
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शनिवार  को यूनिवर्सल अकादमी स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
किया गया । इसका शुभारम्भ स्कूल के निर्देशक अमित अग्रवाल द्वारा दीप
प्रज्वलित कर भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर नमन किया।  इस
शिविर का संचालन मानव केयर संस्थान करनाल द्वारा किया गया । संस्था समय
समय पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े समाज हित के कार्यों में अपना योगदान
देती रहती हैं । संस्था का मुख्या उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से मानव
विकास व मानव कल्याण को बदावा देना है । इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध
समिति के सदस्यों अरवीन जागलान, कुशलपाल राणा तथा निर्देशक अमित अग्रवाल
ने रक्तदान कर संस्था से जुड़े अभिभावकों तथा शिक्षकों को रक्तदान के लिए
प्रोत्साहित किया । अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी रक्तदान शिविर में
बढ़-चढ़ कर भाग लिया । रक्तदान शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन पर मानव केयर
संस्थान के संयोजक संजय गुप्ता ने यूनिवर्सल अकादमी प्रबंधन समिति की
प्रशंसा की और धन्यवाद किया । इस शिविर मे 40 युनिट रक्त युवाओं द्वारा
दान किया गया। करनाल हस्पताल से आई डाक्टरों की टीम ने कैम्प मे रक्त
एकत्रित किया। इस अवसर पर  डॉक्टर ध्रुव , रामपाल , मुकेश गर्ग, कुलदीप
जांगड़ा ,श्याम सुंदर, भविप बडसत मंडल के सुधीर कौशिक, संजीव वशिष्ठ, आल
इंडिया प्राईवेट स्कूल एंंड चाईल्ड वैल्फेयर ऐसोसियेशन के जिला प्रधान
संजय अग्रवाल,नरेश, बबित,सतबीर नरवाल,चमन,पुन्नु राम,महाबीर ,मयुरेश,
कुसुम, मनीष, विनोद,पंकज गुप्ता,पंकज गुलाटी,संगीता,विकाश,दीपक सेन
गुप्ता,अर्जुन,रजनी,शिवानी,अनिशा,सरपंच कैमला सुनील कुमार ,समाज सेवी जे.
पी. शेखपुरा, नरेश कुमार ,सतीश कुमार मौके पर मौजूद रहे ।
अंत में विधालय के निर्देशक अमित अग्रवाल जी ने रक्तदान से होने वाले
फायदों से अवगत कराया और रक्तदान को महादान बताया। उन्होने कहा कि ये
रक्तदान किसी मरते हुये इंसान की जिंदगी बचा सकता है जो इस धरती पर एक
महान कार्य है। अमित अगरवाल  ने भी मानव केयर संस्थान करनाल  के द्वारा
किये जाने वाले समाज-सेवा के कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में संस्था
को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वसन दिया। उन्होंने कहा की विद्यालय आगे
भी इस तरह के समाज-सेवा के कार्यों में अपना योगदान देता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...