10000

Thursday, 4 May 2017

खनन माफियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी और प्रदर्शन कर पुतला फूंका I

Displaying IMG_20170504_182458.jpgखनन माफियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी और प्रदर्शन कर पुतला  फूंका I 

घरौंडा -प्रवीण कौशिक 
युवा बोलेगा मंच के प्रवक्ता जे पी शेखपुरा ने आज दिल्ली चुंगी पुल के नीचे  मंच के सदस्यों के साथ  रेत  के खनन माफियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी और प्रदर्शन कर पुतला  फूंका I   साथ ही खनन मामले में हो रहे घोटालो के लिए   सी बी आई जांच की मांग के लिए भी सरकार  से अपील की बीजेपी  ने सत्ता पक्ष के लोगो और नेताओ पर खनन माफिया से मिले होने का आरोप लगाया
मंच के हल्का अध्यक्ष शेरु विग,आत्मजीत मान,का कहना है कि अखबारो मे राजनीतिक पार्टियों के लोग 110 करोड का बीजेपी पर आरोप लगा रहे है!ये क्या ड्रामा है!यही आरोप लगाने वाले खनन के भी हिस्सेदार है!युवा विशाल सैनी,विनोद मोगा,श्याम लाल प्रजापत का कहना है कि खनन का काम इन नेताओ को ही क्यु मिलता है!ओर जितनी भी खनन है सभी खनन मे भरी जाने वाली गाड़िया ओवरलोडिन्ग चल रही है इन पर शिन्कजा कसा जाए!
इस मोके पर हरियाणा मीडिया प्रभारी रोहित दुरेजा,सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित जयहिन्द,देव पानु अंकुश कोशिक,रणजीत पाल,पुनीत अम्बेडकर,कर्ण सिंह,अमित सैनी, सचिन शर्मा,जोनी चोहान आदि मोजुद रहे! 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...