10000

Wednesday, 24 May 2017

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव उपली को चयनित किया

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव उपली को चयनित किया
घरौंडा : 24 मई 
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उपमंडल घरौंडा ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव उपली को चयनित किया है। जिसके तहत विभागीय अधिकारी घर-घर जाकर अवैध पानी के कनेक्शनों को तो वैध करवाएंगे ही, साथ ही लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी करेंगे। 
जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विनोद कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया जल संरक्षण को लेकर पूरे हरियाणा में अभियान चलाया जा रहा है और सरकार भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करती आ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग धड़ल्ले से पानी का दुरूपयोग कर रहे है। जिससे आने वाले दिनों में पीने के पानी का संकट गहरा जाएगा और इस क्षेत्र में भी लातूर जैसे हालत बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें गांव अराइपुरा के साथ-साथ उपली को भी जोड़ा गया है, जहां पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी जाकर लोगों को घर-घर जाकर पानी का मोल समझा रहे है। उन्होंने बताया कि गांव के सभी अवैध कनेक्शनों को वैध किया जाएगा और नालियों से गुजरने वाले कनेक्शनों को बाहर निकलवाया जाएगा, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण में सहयोग का आह्वान किया है। इस मौके पर जेई रविंद्र कुमार, क्लर्क राजिंद्र कुमार तथा विरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-गांव अराइपुरा में ग्रामीणों को जागरूक करते विभागीय कर्मचारी 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...