मोहिंदर सोनी व उनकी टीम ने संभाला दायित्व
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा 13.5.2017 को राणा रिसोजर्ट घरौंडा में दायित्व ग्रहण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा खंगवाल एसडीएम घरौंडा, सम्मानीय अतिथि सतीश राणा जिला अध्यक्ष ,किसान मोर्चा , भा.ज.पा.करनाल ,विशिष्ट अतिथि सतपाल सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि एस0 के0 शर्मा चैयरमेन माता कलावती अस्पताल व ट्रामा सैन्टर, कोहंड ने मुख्य रूप से शिरकत की
इस मोके पर मोहिन्द्रा चौहान,रविन्द्र त्यागी,पवन जैन, डा० सुरेन्द्र गुप्ता, अशोक मित्तल, अनिल ठकराल, मंगल सिंह, रोहित भंण्डारी, विकास सिंगला, डा० बीरबल, रविकांत, श्रीकृष्ण शर्मा,कुलदीप बेगमपुर, प्रेम गुढा, पुरूषोतम सेठी, नगर पालिका चैयरमेन सुभाष गुप्ता पूर्व अध्यक्ष डॉ मुकेश अग्रवाल ,विनोद गुप्ता,विजय गर्ग ,ईश्वर गुप्ता,नरेन्द्र चावला,अजय सिंगला संदीप भाटिया नरेंद्र लाठर,सुमित कालड़ा धर्मबीर राणा नरेंद्र राणा आदि परिवार सहित उपस्थित रहे ।
इसके साथ शाखा ने अपने शाखा परिवार की संख्या में वृद्धि करते हुए सात नए सदस्यों को शामिल किया अब परिषद की सदस्य संख्या 85 तक जा पहुंची है निवर्तमान अध्यक्ष धीरज भाटिया ने अपने विदाई भाषण में सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी सदस्यों की अथक मेहनत और साथ से ही शाखा ने कई आयाम स्थापित किये यह आप सबके साथ का ही फल है जो शाखा ने पूरे प्रान्त में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 24 पुरस्कार प्राप्त किये भविष्य में भी मोहिंदर सोनी जी इस सिलसिले को कायम रखते हुए शाखा को ओर ऊंचाइयो पर ले जाएंग।े
नवनियुक्त प्रधान मोहिंदर सोनी जी ने अपने संबोधन में परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शाखा अध्यक्ष के रूप में जो गौरवमयी जिम्मेवारी मुझे मिली है व उसे पूरी लगन और निष्ठा से निभाउंगा ओर आप सभी के साथ ओर सहयोग से शाखा को ओर ऊंचाइयो पर ले जाने का भरसक प्रयास करूंगा ।
विशिष्ठ अतिथि एस के शर्मा ने शाखा घरौंडा के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा शहर की अग्रणी शाखा है और हम इसके हर कार्यो की दिल से सराहना करते है कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ परमजीत पाहवा ने नई टीम को बधाई देते हुए शाखा घरौंडा के कार्यो की दिल से सराहना करते हुए कहा कि शाखा घरौंडा पिछले वर्ष नंम्बर एक पर रही थी इस वर्ष भी इस स्थान को कायम रखते हुए नए नए आयाम स्थापित करेगी ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है। सतीश राणा ने कहा कि भाविप घरौंडा वर्षों ेसे सामाजिक कार्यों मे जुटकर सराहनीय कार्य कर रही है।
फोटो- शपथ ग्रहण करत भाविप घरौंडा की नई टीम व उपस्थित जनसमूह प्रवीण कौशिक
No comments:
Post a Comment