हरविन्द्र कल्याण-कौशल विकास के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है
घरौंडा ----गांव चुंडीपुर में बूथ न० 11 में बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की चर्चा की गई। इस मौके पर हफैड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के साथ-साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के वर्ष के रूप में मना रही है। विधायक ने कहा कि कौशल विकास के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है। सामाजिक अभियान स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का ग्राफ पूरे यौवन पर है। सफाई के क्षेत्र में हम आशातीत कार्य कर रहे है। लिंगानुपात में भी बेहतर सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका एक समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।
इस मौके पर बूथ नम्बर -11 की समिति के सभी सदस्यों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment