घरौंडा : 30 मई
नगरपालिका प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी रेलवे रोड पर अतिक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है। जिससे रेलवे रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगरपालिका अपनी तरफ से पूरी कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर नगरपालिका के आदेशों का कोई असर दिखाई नही दे रहा है।
पिछले दिनों नगरपालिका ने शहर के रेलवे रोड पर जोर शोर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था और रेलवे रोड पर अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी चालकों को रेहड़ी लगवाने के लिए एक अस्थाई स्थान मुहैया करवा दिया था, जबकि फड़ी वालों व दुकानदारों का भी बाहर रखा सामान दुकानों के अंदर लगवा दिया था, लेकिन नगरपालिका की सख्ताई कम होने के साथ ही रेहड़ी चालक फिर से रेलवे रोड़ पर आ दमके है और दुकानदारों ने अपनी दुकानें फिर से बढ़ानी शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा समस्या वाहन चालकों को सड़क के बीचो-बीच खड़े वाहनों के कारण होती है। लोहे की दुकानों के सामने ही बड़ी-बड़ी गाडिय़ां लोड व अनलोड होती है और कई घंटों तक सड़क पर ही खड़ी रहती है। सबसे ज्यादा समस्या बैंकों के सामने खड़ी होने वाली बाइके व कारें पैदा करती है, जिससे बाइके सड़क के बीच तक पहुंच जाती है और सड़क मात्र कुछ ही फुट की रह जाती है और लोग नगरपालिका को कोसतें दिखाई देते है। स्थानीय निवासी राजिंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, रामगोपाल, संदीप कुमार, प्रवीन कुमार, मदन लाल आदि का कहना है कि नगरपालिका अतिक्रमण को खत्म करने में नाकाम साबित हुई है। पहले-पहले तो नगरपालिका ने अच्छा कार्य किया। जिसका असर भी हुआ था, लेकिन अब दोबारा फिर से स्थिति ज्यों की त्यों बन गई है। रेलवे रोड पर अतिक्रमण एक बार फिर पुराने ढर्रे पर आकर खड़ा हो गया है।
वहीं नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा का कहना है कि नगरपालिका समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती रहती है। रेहड़ी चालकों को अलग से स्थान दिया गया है, वहीं दुकानदारों को भी समान अंदर रखने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके है। यदि दोबारा अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जाता है तो अभियान चालया जाएगा और चालान काटे जाएंगे।
No comments:
Post a Comment