राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एस. जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन 
घरौंडा : 24 मई
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एस. जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन की ओर से नौ दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग की छात्राओं को दुर्घटना व आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाए गए।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 15 से 23 मई तक चले प्राथमिक चिकित्सा कैम्प में जूनियर विंग हेड राजकुमार ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की घटनाओं व दुर्घटनाओं के दौरान पट्टियां बांधना, घायल व्यक्ति की मदद का तरीका, बेहोश होने पर चिकित्सा, जलने व कटने पर, नकसीर आने पर, जहरीली वस्तु खाने लेने पर इस्तेमाल होने वाले उपचारों से अवगत करवाया गया। स्कूल प्राचार्या भूपेश कुमारी ने बताया कि आज कदम-कदम पर जान-अजनाने कोई न कोई घटना या दुर्घटनाओं से व्यक्ति का सामना होता रहता है, ऐसे में यदि उसे संबंधित घटना से संबंधित उपचार के बारे में ज्ञान हो तो वह पीडि़त व्यक्ति की मदद कर सकता है और उसकी जान भी बचा सकता है। इस मौके पर कमेलश, शांति गुप्ता, सुमनलता, राजबाला, इंदू, अंजू, हेली शर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-घरौंडा के राकवमावि में छात्राओं को फस्र्ट ऐड की जानकारी देते हुए
No comments:
Post a Comment