चेहते दुकानदारों की दुकानों के आगे से सामान नही उठाया
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
नगरपालिका की और से शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत एसडी मंदिर के पास दुकानों के आगे सामान रखने पर नपा प्रशासन ने लगभग एक दर्जन दुकानदारों के चालान काट दिए। जिसके विरोध में दुकानदारों ने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों का आरोप है कि नगरपालिका भेदभाव रवैये से दुकानदारों के चालान काट रही है।
शुक्रवार को नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ शहर के रेलवे रोड़ व एसडी मंदिर के पास अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। अभियान के तहत दुकानों के सामने सामान रखने पर नपा प्रशासन ने दुकानदारों के चालान काटने शुरू कर दिए। जिसस एसडी मंदिर के पास के दुकानदारों का गुस्सा भडक़ गया और उन्होंने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा नेता व पूर्व मंडल प्रधान दुकानदार मदनलाल ईश्पूनियानी सहित अन्य दुकानदारों ने आरोप है कि नगरपालिका अपनी मनमर्जी से दुकानदारों के चालान काट रही है और अपने चेहते दुकानदारों की दुकानों के आगे से सामान नही उठाती और न ही चालान काटती। उन्होंने कहा कि नपा प्रशासन बिना भेदभाव से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाना चाहिए।
नपा सचिप रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि नगरपालिका ने शहर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया हुआ है। उसी के तहत नपा ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। जिसको लेकर कुछ दुकानदारों ने चालान काटने के विरोध में जताया है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे सामान रखने से लोगों को परेशनी का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment