10000

Sunday, 7 May 2017

जागरण में आपसी कहासुनी के चलते एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या

जागरण में आपसी कहासुनी के चलते एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गंाव मूनक में पुलिस चौकी से कुछ दुरी पर हो रहे जागरण में आपसी कहासुनी
के चलते तीन युवकों ने एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी। मामले
की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल  की टीम मौके पर
पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर
शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव मूनक में शनिवार की रात को पुलिस चौकी के पास मां भगवती का जागरण हो
रहा था। उसी दौरान बरास निवासी सतनाम सिंह की तीन युवकों के साथ कहासुनी
हो गई। झगड़े में युवकों ने सतनाम के पेट में कई वार कर दिए और शव को
गांव रेरकलां चौक के पास फैंक दिया। रविवार को सुबह राहगीरों ने खून से
लथपथ एक युवक का शव देखा,तो आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मूनक चौकी प्रभारी व
सीआईए मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और शव को अपने
कब्जें में लेकर करनाल ट्रामा सेंटर भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजन
विजय की शिकायत पर गांव रेरकलां निवासी विशाल व विजय तथ सिंघपूरा निवासी
रमेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिख जाने तक किसी
की गिरफतारी नही हुई थी।
जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि गांव मूनक में एक जागरण के दौरान
कुछ युवकों में कहासुनी हो गई। जिसके एक युवक को चाकू गोंदकर हत्या कर
दी। इस मामले में तीन युवकों के  िालाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की
जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...