ओएसडी शुक्रवार को स्थानीय कैम्प ऑफिस में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे
करनाल 19 मई,
मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास से सम्बन्धित परियोजनाओं तथा हर वर्ग के कल्याण के लिए जनहित की योजनाओं को कार्यरूप में परिणत कर रही है। लोगों को चाहिए कि वे सरकार की योजनाओं पर छपे साहित्य को पढक़र योजनाओं का लाभ उठाएं। ऐसा करने से जहां योजनाएं फलीभूत होगी वहीं सामाजिक और आर्थिक स्तर भी अपेक्षाकृत बेहत्तर होगा।
ओएसडी शुक्रवार को स्थानीय कैम्प ऑफिस में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। ओएसडी ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने भ्रष्टाचार जैसी अनेक बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों और विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया है। यही कारण है कि जनता के बीच सरकार की विश्वसनीयता बढ़ी है लेकिन आज सरकार के सामने बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है जिसका हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व्यवहारिक तरीके से समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं । बेरोजगारी को कम करने के लिए हरियाणा सरकार की सक्षम योजना युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो रही है। इस योजना के तहत स्नातकोतर युवाओं को एक महीने में 100 घंटो का कार्य देकर 9 हजार रूपये मानदेय दे रही है।
इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को स्वरोजगार की राह पर लाते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना भी की है। केन्द्र सरकार की स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया तथा स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं को भी प्रदेश के युवाओं के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योजनाओं, परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक अभियानों को आगे बढ़ाने का काम भी हरियाणा सरकार ने बखूबी किया है। इसी कड़ी में आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में आमजन को साथ जोड़ते हुए स्वच्छता की एक बड़ी मुहिम चलाई जाएगी, जिससे पूरा प्रदेश स्वच्छ और स्वस्थ होगा ।
इस मौके पर आयोजित दरबार में लगभग 235 शिकायतें आई, जिनमे से अधिकत्तर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, कुलदीप शर्मा, सीमा खन्ना कश्यप, भगवानदास अग्गी, नवीन बत्तरा,सुनील गोयल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास से सम्बन्धित परियोजनाओं तथा हर वर्ग के कल्याण के लिए जनहित की योजनाओं को कार्यरूप में परिणत कर रही है। लोगों को चाहिए कि वे सरकार की योजनाओं पर छपे साहित्य को पढक़र योजनाओं का लाभ उठाएं। ऐसा करने से जहां योजनाएं फलीभूत होगी वहीं सामाजिक और आर्थिक स्तर भी अपेक्षाकृत बेहत्तर होगा।
ओएसडी शुक्रवार को स्थानीय कैम्प ऑफिस में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। ओएसडी ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने भ्रष्टाचार जैसी अनेक बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए जनकल्याणकारी नीतियों और विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया है। यही कारण है कि जनता के बीच सरकार की विश्वसनीयता बढ़ी है लेकिन आज सरकार के सामने बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है जिसका हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व्यवहारिक तरीके से समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं । बेरोजगारी को कम करने के लिए हरियाणा सरकार की सक्षम योजना युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो रही है। इस योजना के तहत स्नातकोतर युवाओं को एक महीने में 100 घंटो का कार्य देकर 9 हजार रूपये मानदेय दे रही है।
इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को स्वरोजगार की राह पर लाते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना भी की है। केन्द्र सरकार की स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया तथा स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं को भी प्रदेश के युवाओं के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योजनाओं, परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक अभियानों को आगे बढ़ाने का काम भी हरियाणा सरकार ने बखूबी किया है। इसी कड़ी में आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में आमजन को साथ जोड़ते हुए स्वच्छता की एक बड़ी मुहिम चलाई जाएगी, जिससे पूरा प्रदेश स्वच्छ और स्वस्थ होगा ।
इस मौके पर आयोजित दरबार में लगभग 235 शिकायतें आई, जिनमे से अधिकत्तर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, कुलदीप शर्मा, सीमा खन्ना कश्यप, भगवानदास अग्गी, नवीन बत्तरा,सुनील गोयल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment