10000

Wednesday, 10 May 2017

खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के भाग्य जगने शुरू

खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के भाग्य जगने शुरू 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शहर में पिछले काफी समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के भाग्य जगने शुरू हो गए है। जिसको लेकर नगरपालिका प्रशासन स्ट्रीट लाइटों के ठीक करवाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। जिसके बाद एक बार फिर से पूरा शहर जगमगाता दिखाई देगा। नपा प्रशासन का दावा है कि जल्द ही शहर की स्ट्रीट लाइटों ठीक करवा दिया जाएगा और किसी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी।
बुधवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश के निर्देश पर स्ट्रीट लाइटें करने का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से शहर की स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी हुई थी, जिसके कारण शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नही, स्ट्रीट लाइटें सही ढंग से न चल पाने के कारण लोगों की शिकायतें नगरपालिका में पहुंच रही थी और शहरवासी स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने की मांग कर रहे थे। शहरवासियों की समस्या को गं ाीरता से लेते हुए नपा सचिव रविप्रकाश ने लाइटों को ठीक करने के निर्देश दिए। जिसके चलते नपा कर्मचारियों ने क्रेन की सहायता से ऊचें-ऊंचे खंभों पर लगी लाइटों का ठीक करना शुरू कर दिया है। जिस पर शहरवासियों का कहना है कि लाइटें ठीक होने से लोगों की बहुत सी परेशानियां हल हो जाएगी।
नपा सचिव रविप्रकाश का कहना है
 कि शहर की स्ट्रीट लाइटें ठीक करने का अभियान शुरू कर दी दिया है और खराब लाइटों के ठीक होते ही पूरा शहर जगमगाना शुरू हो जाएगा और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
फोटो केप्शन-घरौंडा में क्रेन की सहायता से स्ट्रीट लाईटें ठीक करते कर्मचारी- प्रवीण कौशिक






No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...