10000

Tuesday, 16 May 2017

एक लाख का चेक दुसरे के खाते मे हुआ ट्रांसफर, जमकर हुआ हंगामा

एक लाख का चेक दुसरे के खाते मे हुआ ट्रांसफर, जमकर हुआ हंगामा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
पंजाब नेशनल बैंक घरौंडा  में एक लाख रुपये का चेक किसी अन्य खाते में ट्रांसफर होने पर व्यापारियों ने बैंक परिसर में जमकर हंगामा किया और बैंक अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए। जिसके चलते व्यापारियों व बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच-तीखी नोकझोक हुई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत किया। बैंक प्रबंधक व व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।

श्याम ट्रेङ्क्षडग कंपनी के मालिक नरेश कुमार के उनकी फर्म के नाम से पीएनबी बैंक में दो करंट अकाउंट है। गत 6 मई को उन्होंने पीएनबी बैंक में एक लाख रुपये का चेक फर्म के एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए जमा करवाया था। जबकि वह चेक किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में क्लियर हुआ है। चेक क्लियरेंस की जानकारी लेने के लिए नरेश कुमार मंडी के अन्य व्यापारियों के साथ बैंक पहुंचें थे, लेकिन बैंक मैनेजर की बातों से असंतुष्ट व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और बैंक परिसर में जमकर हंगामा किया। इसी बीच व्यापारियों और बैंक कर्मियों में जमकर कहासुनी हुई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत किया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घरौंडा पीएनबी बैंक के चेक ट्रांसफर मामले में व्यापारी नरेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिलीभगत से ट्रांसफर हुआ चेक : व्यापारी

मंडी व्यापारियों का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बैंक से चेक किसी व्यक्ति ने चुराया है और चेक के साथ छेड़छाड़ कर बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलीभगत करके चेक की राशि ट्रांसफर की है। इतना ही नही, चेक क्लियर होने के एक घंटे बाद ही सारा पैसा अकाउंट से उक्त व्यक्ति ने खाते से निकलवाया भी है। व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है।

चेक से नहीं हुई कोई छेड़छाड़, आरोप निराधार : मैनेजर

पीएनबी बैंक प्रबंधक के मैनेजर जेके ग्रोवर ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की गई है और व्यापारी ने किसी तेजस्वी नामक व्यक्ति के नाम पर चेक ईशु किया था। चेक में किसी प्रकार की भी छेड़छाड़ नही की गई है। इस मामले को सुलझाने के लिए व्यापारियों को सर्कल ऑफिस भी चलने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नही माने। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है और मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।
-----------------------

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...