10000

Tuesday, 9 May 2017

तीन माह की तन वाह न मिलने से कर्मचारियों में प्रशासन के प्रति रोष


तीन माह की तन वाह न मिलने से कर्मचारियों में प्रशासन के प्रति रोष
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कस्बे की ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की करीब तीन माह
की तन वाह न मिलने से कर्मचारियों में प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा
है। जिसके चलते दर्जनभर गांवों के सफाई कर्मचारियों ने बीडीपीओ कार्यालय
में बीडीपीओ राजेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द उनका वेतन
दिलवाए जाने की गुहार लगाई। जिस पर बीडीपीओ ने कर्मचारियों की समस्या के
हल का आश्वासन दिया।
मंगलवार को ग्राम पंचायत उपली, फुरलक, कैमला, गढ़ीभरल, डिंगर माजरा,
कल्हेड़ी, जमालपुर सहित दर्जनभर गांवों के सफाई कर्मचारियों ने बीडीपीओ
राजेश शर्मा के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए कहा कि वे ग्राम पंचायतों में
पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ सफाई कार्य करते है, लेकिन उसके बावजूद भी
उनकी पिछले तीन माह तन वाह नही मिली है। जब सरपंच के पास जाते है तो
सरपंच उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नही देता। वेतन न मिलने के कारण न तो वे
अभी तक गेहूं खरीद पाए है और न ही बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवा पाए
है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिल पाने के कारण गुजर बसर करना
बहुत कठिन हो गया है, कहीं-कहीं से उधार लेकर घर का खर्च चलाया जा रहा
है, लेकिन पिछला उधार न चूका पाने के कारण लोगों ने उधार देना भी बंद कर
दिया है। आलम ये है कि सफाई कर्मचारी भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए है।
पेमेंट आ चुकी है, जल्द ही मिलेगी : बीडीपीओ
बीडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने वेतन संबंधी समस्या
को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद विभाग की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है
और कर्मचारियों के पैसे आ चुके है और जल्द ही कर्मचारियों की पेमेंट मिल

जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...