भाजपा के शासन काल मे किसान वर्ग खुशहाल
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
मार्केट कमेटी के कार्यालय में हमारे संवाददाता से एक विशेष भेंट मे
मार्केट कमेटी के चैयरमैन रमेश बैरागी ने कहा कि आज भाजपा के शासन काल मे
किसान वर्ग खुशहाल है। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों कर हर सुविधा का
ध्यान रख रही है। व दोनों सरकारें किसान हितैषी हैं। विपक्ष के पास आज
कोई मुद्दा न रहने के कारण उनके चेहरों पर बौखलाहट स्पष्ट रूप से देखी जा
सकती है। बैरागी ने कहा कि घरौंडा कमेटी के अन्तर्गत आने वाले किसानों को
कोई परेशानी नही आ रही है। किसानों की फसलों का उचित मुल्य दिया गया है।
पिछली सरकारों मे किसानों का जम कर शोषण हुआ मगर आज दोनों सरकारें
किसानों के साथ कंधेे से कंधा मिलाकर उनको हर परेशानी से निजात दिलाने मे
तत्पर हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता डा० सुखबीर संधू, बरसत मंडल के अध्यक्ष गुलाब
सिंह,मार्केट कमेटी के सचिव नरेश कुमार मान, किसान मोर्चा के ब्रह्म
गुज्जर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment