पुलिस व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर
चलाऐंगी अभियान

तरावड़ी, 1 मई (रोहित लामसर)।
ऐतिहासिक नगरी तरावड़ी में छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले वाले मनचलों पर शिंकजा कसने के लिए अब पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस वैलेनटियर भी आगे आई हैं। अब महिला पुलिस वैलेनटियर ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर इन मनचलों पर शिंकजा कसने के लिए अभियान की शुरूआत की है। तरावड़ी के गुरुद्वारा रोड पर स्थित महिला पुलिस वैलेनटियर की एक बैठक में महिलाओं ने यह निर्णय लिया। बैठक में तरावड़ी थाने से महिला पुलिस वैलेनटियर वार्ड नंबर-13 से नीतू रानी, वार्ड नंबर-10 से सविता रानी, वार्ड नंबर-15 से रेनू बाला, वार्ड नंबर-8 से प्रवीण कुमारी, वार्ड नंबर-7 से उर्वशी समेत मंजू, इंद्र्रा रानी, आशा रानी, सुषमा, मीना समेत कई महिला वैलेनटियर मौजूद रही। बैठक में महिला पुलिस वैलेनटियर ने बताया कि अक्सर तरावड़ी में देखने में आया है कि तरावड़ी के गुरुद्वारा रोड पर स्थित माडॅल स्कूल के साथ-साथ 2 सरकारी स्कूल और एक निजी कॉलेज है। यहां पर सुबह छात्राओं के जाते समय और छुट्टी के समय मनचलें छात्राओं पर फब्तियां कसते नजर आते हैं। लेकिन अब इन मनचलों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए महिला पुलिस वैलेनटियर सामाजिक संस्थाओं और पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाऐंगी। यह अभियान 2 मई को भी सुबह-7 से 9 बजे तक गुरुद्वारा रोड पर चलाया जाऐगा। बैठक में नीतू रानी, वार्ड नंबर-10 से सविता रानी, रेनू बाला, प्रवीण कुमारी, वार्ड नंबर-7 से उर्वशी, मंजू, इंद्र्रा रानी, आशा रानी, सुषमा, मीना, संदीप जोशी, रोहित लामसर समेत कई युवा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment