घरौंडा : प्रवीण कौशिक
गांव बल्हेडा क ी विवादित गउचरांद
की जमीन में लगे ट्रांसफार्मर लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक को शिकायत करने के बाद बिजली विभाग
हरकत में आया और शनिवार की देर रात बिजली विभाग ने आनन-फानन से
ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट दिया है। रमजान के पहले दिन एक समुदाय
के लोगों को बिजली पानी से तरसना पड़ा। बिजली विभाग की इस कार्रवाही
से डेरे के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि गांव
बल्हेडा की गउचरांद की विवादित जमीन में बिजली विभाग ने दो घंटे में
बिजली का ट्रांसफार्मर लगा दिया था। ग्रामीणों को इस मामले की सूचना
मिली तो अवैध जमीन पर लगे ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए गांव के
दो दर्जन भर ग्रामीण हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने मिले। हलका
विधायक कल्याण ने मामले की निष्पक्षता से जांच कराने का आश्वासन दे दिया
था। दो दिन पहले लगे ट्रांसफार्मर की बिजली निगम ने रमजान के पहले दिन
ही ट्रांसफ ार्मर का कनेक्शन काट दिया है। जिससे रमजान के पहले ही
दिन एक समुदाय के लोगों को परेशानी में डाल दिया है। ग्रामीण मयूदीन,
असनदीन,सराबूदिन,बहादूरअली व नासिम आदि ने बताया कि बिजली विभााग ने
ट्रांसफार्मर लगा दिया, लेकिन रमजान के पहले दिन कनेक्शन काट कर गलत
कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी वर्ष 2008 में चार
बिजली के कनेक्शन लिए हुए है, लेकिन विड बना है कि 2008 से लेकर अभी
तक उन मीटरों में बिजली की सप्लाई शुरू नही की गई और अब भी
छह कनेक्शनों की फाइल जमा करवा दी है। रमजान के पहले दिन
ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काटने से बिजली विभाग के अधिकाकारियों के
प्रति गहरा रोष है और उन्होंने इस मामले में मु यमंत्री मनोहर लाल
से मिलने का मन बना लिया है।वैध था ट्रांसफार्मर तो क्यों काटा
कनेक्शन- ग्रामीणों का कहना है कि जब विवादित गउचरांद की जमीन में
ट्रांसफार्मर लगना वैध था, तो बिजली विभाग ने आनन-फानन से ट्रांसफार्मर
का कनेक्शन क्यों काट दिया है। जिससे मामला काफी पेचीदा नजर आ रहा
है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण
गांव में तनाव की स्थिति बनती जा रही है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर
मामले की निष्पक्षता से जांच नही हुई, तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन
छेडेंगे।मीटर में बिजली नही, घर पर आ रहे है बिजली के बिल-
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2008 में बिजली के मीटर डेरे में दिए
गए थे, लेकिन आज तक बिजली की सप्लाई नही दी गई। हैरत की बात है
कि मीटर लगने के बाद लगातार बिजली के बिल ोजे जा रहे है। जिससे
लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उतर सकता है
ट्रांसफार्मर- बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार बिजली का
ट्रांसफार्मर विवादित जमीन में लग गया है, इसलिए किसी समय भी
ट्रांसफार्मर बिजली विभाग उतार सकता है। अगर ट्रांसफार्मर विभाग ने
उतार लिया, तो रमजान में एक समुदाय के लोगों को परेशानी झेलनी
पड़ेगी।क्या कहते है एसडीओ- एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि गांव
बल्हेडा में ट्रांसफार्मर विवादित जमीन में लग गया है। फिलहाल
ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट दिया है। सोमवार पूरे मामले की जांच
की जाएगी।क्या कहते है एक्सिएन- बिजली विभाग के एक्सईएन यशबीर सिंह ने
बताया कि गांव बल्हेडा में गउचरांद की जमीन में ट्रांसफार्मर लगने की
शिकायत सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी इस मामले
में दोषी होगा,उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment