10000

Tuesday, 9 May 2017

*'लिंग भेदभाव व यौन उत्पीड़न के खिलाफ' ब्रेकथ्रू वालंटियर्स ने नवयुग पब्लिक स्कूल व महिला आई टी आई में किये नुक्कड़ नाटक*

*'लिंग भेदभाव व यौन उत्पीड़न के खिलाफ' ब्रेकथ्रू वालंटियर्स ने नवयुग पब्लिक स्कूल व महिला आई टी आई में किये नुक्कड़ नाटक*
' जितनी ज्यादा महिलाएं होंगी उतना ही ये समाज सुरक्षित व बेहतर होगा' इस सन्देश के साथ आज दिनांक 9 मई को ब्रेकथ्रू वालंटियर्स ने नवयुग पब्लिक स्कूल व महिला आई टी आई में नुक्कड़ नाटक डर के आगे जीत है प्रस्तुत किया व भेदभाव के खिलाफ गीत और रागिनी भी गए। ब्रेकथ्रू वालंटियर कृष्ण ने बताया कि हम समाज को लिंग भेदभाव के खिलाफ एक सन्देश देना चाहते हैं ताकि एक बेहतर माहौल का निर्माण हो सके। इसलिए जगह जगह स्कूल, कालेजों व गांवों आदि में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हमने नवयुग स्कूल व आई टी आई में कार्यक्रम किये। नवयुग स्कूल में लगभग 1200 छात्र छात्राओं ने प्रोग्राम को देखा और भेदभाव व यौन हिंसा के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। 
 इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे कुछ मनचले एक अकेली लड़की को छेड़ने की कोशिश करते हैं, उस पर भद्दे कमेंट करते हैं। लेकिन बाद में जब काफी लड़कियां इकट्ठी हो जाती हैं तो वे माफी मांगकर आइंदा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन देते हैं। एक अन्य दृश्य में जब एक लड़की रात को अपनी सहेली को हॉस्पिटल लेकर जाती है तो उसके पिता को उसकी काफी चिंता होती है लेकिन वे आश्वस्त हो जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि उसकी लड़की पिंक ऑटो में है जिसकी ड्राइवर खुद एक महिला है। नाटक के अंत मे घमंडी चाचा कहते हैं कि मैं आजतक लड़कियों को ही टोकता रहा, संस्कार मर्यादा में रहने की दुहाई देता रहा लेकिन अब से में लड़कों को भी समझूंगा कि भेदभाव मिटाना व सुरक्षित माहौल बनाना हम सबकी जिम्मेवारी है।
     प्रिंसिपल ओंकार सिंह गुलिया व चेयरमैन पंकज मान ने  ब्रेकथ्रू टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने की काफी जरूरत है और यह युवा पीढी बदलाव की वाहक है। आज लड़के और लड़कियों को शिक्षा, रोजगार व सम्पत्ति में बराबर के अधिकार देकर ही वास्तविक समानता लाई जा सकती है।
   इसके बाद महिला आई टी आई में प्रोग्राम किया गया जिसे छात्राओं ने काफी सराहा व बताया कि इस नाटक और गीतों में वास्तविकता दिखाई गई है कि कैसे लड़कियों को हर कदम पर भेदभाव व असुरक्षा का सामना करना पड़ता है लेकिन हम एकजुट होकर यौन हिंसा व भेदभाव का मुकाबला कर सकते हैं। प्रिंसिपल बिल्लू सिंह ने कहा कि ब्रेकथ्रू वालंटियर्स अपनी पढ़ाई के साथ साथ समाज को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं जो वाकई काबिलेतारीफ है।
 आज के नाटक में करिश्मा, आँचल, प्रदीप, मोहित, आशीष, पूजा, ज्योति, सोनम, गीता, अमित, दीपक, राहुल, आकाश, कृष्ण व मनोज शामिल रहे। मंच संचालन सोनम व प्रदीप ने किया।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...