दो सगे भाइयों ने मामूली कहासूनी के चलते एक युवक कीचाकू गोदकर हत्या कर दी।
घरौंडा 7 मई।
गांव दहा बजीदा में दो सगे भाइयों ने मामूली कहासूनी के चलते एक युवक की
चाकू गोदकर हत्या कर दी। मामले की सूचना मधुबन पुलिस को दी गई। पुलिस ने
घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
करनाल भेज दिया है।
गंाव बजीदा निवासी सगे भाई सागर व मुनीम गली में गांव के विजय के साथ
बैठे हुए थे और मोबाइल चलाने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और झगड़ा
काफी बढ गया। झगड़े में सागर व मुनीम ने विजय को चाकू गोद दिया। जिससे
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत होने पर गांव में सनसनी फैल गई
और मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर
पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने दोनों सगे भाईयों के खिलाफ मामला
दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गांव दहा बजीदा में तीन युवकों में
आपसी झगड़ा हो गया था। जिसमें दो सगे भाईयों ने तीसरे युवक को चाकू गोद
दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
घरौंडा 7 मई।
गांव दहा बजीदा में दो सगे भाइयों ने मामूली कहासूनी के चलते एक युवक की
चाकू गोदकर हत्या कर दी। मामले की सूचना मधुबन पुलिस को दी गई। पुलिस ने
घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
करनाल भेज दिया है।
गंाव बजीदा निवासी सगे भाई सागर व मुनीम गली में गांव के विजय के साथ
बैठे हुए थे और मोबाइल चलाने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और झगड़ा
काफी बढ गया। झगड़े में सागर व मुनीम ने विजय को चाकू गोद दिया। जिससे
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत होने पर गांव में सनसनी फैल गई
और मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर
पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने दोनों सगे भाईयों के खिलाफ मामला
दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गांव दहा बजीदा में तीन युवकों में
आपसी झगड़ा हो गया था। जिसमें दो सगे भाईयों ने तीसरे युवक को चाकू गोद
दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment