10000

Tuesday, 2 May 2017

सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास कार्यों के लिये कोई कसर नही छोडी-दीपक


सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास कार्यों के लिये कोई कसर नही छोडी-दीपक

घरौंडा: प्रवीण कोैशिक
सांसद अश्वनी चौपडा ने करनाल पानीपत जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास
कार्यों के लिये कोई कसर नही छोड रखी है। उक्तविचार भाजपा नेता दीपक
शर्मा हरसिंगपुरा ने एक भेंट मे कहे। उन्होने कहा कि आज से पहले किसी भी
संासद ने इतने विेकास कार्य नही करवाये जितने सांसद चौपडा ने मात्र कुछ
ही समय मे करवाये हैं। साथ ही गोद लिये गांव की तरफ इनका पुरा ध्यान रहता
है कि गांव मे की प्रकार की कमी न रहने पाये। इनके साथ सामाजिक कार्यों
मे लिप्त श्रीमति किरण शर्मा चौपडा भी आये दिन कहीं न कहीे क्षेत्र की
जनता के बीच मे रहती हैं ओर लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उनका हर
सम्भव निदान करती है। बेटी बचाओ,बेटी पढाओं अभियान की तरफ व सिनियर
सिटीजन की समस्याओं की तरफ इनका पुरा ध्यान रहता है। इस मोैके पर इनके
साथ सुदर्शन जुनेजा, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व उपाध्यक्ष जिला ब्राह्मण
सभा  प्रवीण, प्रेम गुढा, कुलदीप बेगमपुर, ब्रह्म रावल, सुभाष बजाज, पवन
जैन, रविन्द्र त्यागी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...