10000

Tuesday, 2 May 2017

गल्र्ज स्कूल के पास आवारा किस्म के युवाओं का जमावडा




एसडी मन्दिर के पास भी असामाजिक तत्वों का जमावडा 

घरौंडा: प्रवीण कौेशिक


सुबह व दोपहर के समय गल्र्ज स्कूल के पास बाईकों पर आवारा किस्म के युवाओं का जमावडा होने से छात्राओं के इलावा आसपास के दुकानदार भी परेशान है। 
दुकानदारों का कहना है कि सुबह स्कूल लगने के समय व दोपहर को छुट्टी के समय बाईकों पर आवारा किस्म के युवा आस पास घुमते है। ओर बाईकों के शोर से दुकानदार व जाम जैसी स्थिति होने से लोगों को भारी परेशानी होती है। रोके जाने पर वे झगडे पर उतारू हो जाते हैं। छात्राओं के साइकलों के आगे बाईक अडाकर उन्हे परेशान करते है। जिससे छात्राओं मे डर समाया रहता है। सामाजिक संस्थाओं की मांग है कि पुलिस की गश्त इस रोड पर ज्यादा बढाई जाये।  सांय के समय एसडी मन्दिर के पास भी असामाजिक तत्वों का जमावडा देखा जा सकता है जिससे महिलाओं को मन्दिर मे आने जाने से परेशानी होती है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...