एसडी मन्दिर के पास भी असामाजिक तत्वों का जमावडा
घरौंडा: प्रवीण कौेशिक
सुबह व दोपहर के समय गल्र्ज स्कूल के पास बाईकों पर आवारा किस्म के युवाओं का जमावडा होने से छात्राओं के इलावा आसपास के दुकानदार भी परेशान है।
दुकानदारों का कहना है कि सुबह स्कूल लगने के समय व दोपहर को छुट्टी के समय बाईकों पर आवारा किस्म के युवा आस पास घुमते है। ओर बाईकों के शोर से दुकानदार व जाम जैसी स्थिति होने से लोगों को भारी परेशानी होती है। रोके जाने पर वे झगडे पर उतारू हो जाते हैं। छात्राओं के साइकलों के आगे बाईक अडाकर उन्हे परेशान करते है। जिससे छात्राओं मे डर समाया रहता है। सामाजिक संस्थाओं की मांग है कि पुलिस की गश्त इस रोड पर ज्यादा बढाई जाये। सांय के समय एसडी मन्दिर के पास भी असामाजिक तत्वों का जमावडा देखा जा सकता है जिससे महिलाओं को मन्दिर मे आने जाने से परेशानी होती है।
No comments:
Post a Comment