हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शहर के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कमी नही आने दी जाएगी।
घरौंडा : 24 मई
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने रेलवे रोड के सौंदर्यकरण को लेकर रंगीन इंटरलोकिंग टाईल्य निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया। नगरपालिका जहां इंटरलॉक टाइलों पर 24 लाख रुपए खर्च करेगी, वहीं रेलवे रोड के डिवाइडर पर ग्रिलिंग के लिए 10 लाख रुपए खर्च करेगी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शहर के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कमी नही आने दी जाएगी।
बुधवार को शहर को रेलवे स्टेशन से जोडऩे वाली मुख्य सड़क के कायाकल्प की शुरूआत हो गई है। हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने रेलवे रोड़ पर नगरपालिका कार्यालय के पास सौंदर्यकरण कार्य की नारियल तोड़कर शुरूआत की और कहा कि पहले रेलवे रोड की टू वे की मांग थी, जो पूरी हो चुकी है और अब रेलवे रोड के सौंदर्यकरण की मांग को भी पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। रोड के दोनों ओर रंगीन इंटरलोक टाइलें बिछाई जाएंगी। जिससे न सिर्फ रेलवे रोड की सुंदरता को चार चांद लगेंगे, बल्कि मिट्टी बहने व उबड़-खाबड़ रास्ते से भी स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी। इतना ही नही, रेलवे रोड पर डिवाईडर के बीचोबीच ग्रिल लगाई जाएगी। विधायक ने कहा कि जल्द ही शहर में कई अन्य कार्य भी शुरू किये जाएंगे, जिनकी योजना तैयार हो चुकी है। शहर को खुले में शौच मुक्त करने की दिशा में नगरपलिका गंभीरता से कार्य कर रही है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि अभी तक शहर के चार वार्ड खुले में शौचमुक्त हो चुके है और जल्द ही शहर को खुले में शौच मुक्त कर दिया जायेगा। इसके लिए नगरपालिका 25 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवा रही है। उन्होंने बताया कि इन शौचालयों की देखरेख भी नगरपालिका करेगी।
फोटो केप्शन-घरौंडा नगरपालिका कार्यालय के पास सौंदर्यकरण कार्य का नारियल तोड़कर शुरूआत करते विधायक व अन्य
No comments:
Post a Comment