जीटी रोड पर बैंक के सामने अवैध पार्किंग से वाहन चालक परेशान
घरौण्डा: प्रवीण कोैशिकनेशनल हाईवे की फोरलेन पर स्टेट बैंक आफ इंडिया व एचडीएफसी बैंक के सामने बैंक के उपभोकताओं की कार व मोटर साईकलों की कतारें लगने से यहां से चण्डीगढ,अम्बाला व करनाल की ओर जाने वाले वाहनों विशेषत: बसों को भारी परेशानी हो रही है। क्योंकि बैंक के उपभोक्ता बैंक के कार्यों से बैंक मे आते है ओर वाहनों को रोड पर ही खडा कर देते हें। जिससे कई बार बसों व अन्य वाहनों को रास्ता नही मिल पाता। ये दोनों बैंक किराये के भवनों मे चल रहे है। मगर भवन मालिकों ने आज तक इन बैंकों को पार्किंग के लिये जगह तक नही दी।
सामाजिक संस्थाओं की मांग है कि नेशनल हाईवे से इस अवैध पार्किंग को हटाया जाये ताकी किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन को इस ओर अविलम्ब ध्यान देने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment