10000

Monday, 22 May 2017

दुकानों की हालत जर्जर होने के कारण दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन


दुकानों की हालत जर्जर होने के कारण दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रेलवे रोड़ पर स्थित नगरपालिका की बनी दुकानों की हालत जर्जर होने के कारण दुकानदारों ने दुकानों को दोबारा निर्माण कराने के लिए नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता व नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौपा। नपा चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र्र ही दुकानदारों की समस्या का हल किया जाएगा।
रेलवे रोड़ पर स्थित दुकानदार राजेंद्र सिंह,डॉ0 सतपाल बिंद्रावन,नरेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि रेलवे रोड़ पर नगरपालिका ने लगभग 40 दुकानों का निर्माण किया हुआ है। जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है और उसी के साथ दुकानों के आगे पार्किग की भी व्यवस्था नही है। जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि सभी दुकानों को तोडक़र पीछे किया जाए और सभी दुकानों का दोबारा निर्माण किया जाए। नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों ने एक ज्ञापन के माध्यम से नगरपालिका की दुकानों का दोबारा निर्माण करने का ज्ञापन सौपा है। दुकानदारों की समस्या पर विचार विमर्श किया जाएगा और उनकी समस्या हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
फोटो केप्शन-नगरपालिका में नपा चेयरमैन को ज्ञापन सौपते दुकानदार। प्रवीण



No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...