10000

Saturday, 6 May 2017

युवा बोलेगा मंच की रेलवे के खिलाफ की जमकर नारेबाजी


रेलवे के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

घरोंडा -PARVEEN KAUSHIK
युवा बोलेगा मंच की 11-वार्ड की महिला प्रभारी ओर डा. नीलम ओर उपाध्यक्ष मीना ओर ब्लाक अध्यक्ष शेरु विग आत्मजीत मान की अगुवाई मे रेलवे के खिलाफ की जमकर नारेबाजी!आपको बता दे कि फ़ाटक पार के सेकडो गाँव से आने-जाने के लिए रेलवे ने तरावडी शहर कि तरह रास्ता नही दिया हुआ!भारी साधन जब घरोंडा शहर मे आने के लिए प्रवेश करते है तो कोई कोई साधन गुरद्वारे की तरफ़ मुड जाता है ओर कोई साधन दीप चन्द मन्डी से निकलते है!ओर रात को रविदास मन्दिर के साथ लगती गली से निकलते है!पिछले दिनो शान्ति नाम की महिला को एक भारी साधन ने टक्कर मार कर चोटिल कर दिया!कालोनी वासीयो का कहना है कि रात्रि मे दीप चन्द मन्डी मे लगने वाले गेट बन्द हो जाते है जिससे भारी साधन रविदास मंदिर के साथ लगती गली मे से निकलते है!जिस कारण कालोनी मे रहने वाले  बच्चों को खेलने से डर लगता है ओर कालोनीवासियो का कहना है कि रात्रि भर निकलने से हम सभी के मकान हिलने लग गए है!अगर जल्द ही कुछ समाधान ना हुआ तो वार्ड-11 कि महिलाए सडक पर उतर जाएन्गे!इस मोके पर गीता मितलेश,सरोज,नरायण देवी, विशाल सैनी,अभिषेक,सचिन,आदि मोजुद रहे!

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...