10000

Saturday, 20 May 2017

आयकर विभाग के आयुक्त देवेंद्र सिंह कल्याण

छात्र तीक्ष्ण बुद्धि के मालिक होते है, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 
घरौंडा: 20 मई
आयकर विभाग के आयुक्त देवेंद्र सिंह कल्याण ने गांव बरसत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में छात्रों को शूज वितरित करते समय जरनल नॉलेज के सवाल भी किए। बच्चे स्कूल में कमिश्रर को आया देख काफी हैरत में नजर आए और उन्होंने उनके साथ सेल्फी भी ली। कमिश्रर ने छात्रों का उत्साह बढाते हुए कहा कि छात्र तीक्ष्ण बुद्धि के मालिक होते है, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 
शनिवार को गांव बरसत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जूता वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें आयकर विभाग के कमिश्रर देवेंद्र कल्याण ने बताया कि सीएसआर कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांव बरसत व प्रेम नगर सहित मुबारकाबाद, पनौड़ी, मलिकपुर कादियान, बीजना, पिंगली, रसीन, उपली, मुस्तकाबाद, खिराजपुर, नगला फार्म, नगला मेघा, छपरा, चतरगढ़ के सरकारी स्कूलों में जूते वितरित किए गए है, ताकि बच्चों में समानता का भाव आए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है और उस कच्ची मिट्टी की तरह होते है जिनको जैसे आकार में ढाला जाए, उसी के अनुरूप ढल जाते है। इसलिए बच्चों पर पूरा ध्यान दें। इसके साथ ही कमिश्रर ने 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया। 
चॉकलेट लेकर पहुंचें कमिश्रर, ली सेल्फी-
गांव बरसत स्कूल के बाद कमिश्रर प्रेमनगर के प्राइमरी स्कूल पहुंचें। जहां उन्होंने बच्चों को जूते तो वितरित किए ही, साथ ही चॉकलेट भी वितरित की। जूतों के साथ-साथ एक-एक चॉकलेट पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। इतना ही नही, कमिश्रर बच्चों के साथ बच्चे बन गए और उनके साथ बातचीत करने के लिए उनके बीच जा पहुंचें। साथ ही, इस पल को यादगार बनाने के लिए कमिश्रर ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। कमिश्रर ने कहा कि प्राइमरी कक्षा बच्चों के लिए नींव होती है और नींव जितनी मजबूत होगी, उतना ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। इसलिए अध्यापक देश के भविष्य की इस नींव को मजबूत करें। 
बॉक्स-
भाविप लेगी छात्राओं को गोद-
कार्यक्रम में भाविप शाखा बरसत डेरा प्रेमनगर के प्राइमरी स्कूल में आर.ओ. के साथ वॉटर कूलर लगाएगी और साथ ही उन बच्चियों को भी गोद लेगी, जो 12वीं के बाद पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नही कर पाती। कमिश्रर ने कहा कि जो छात्राएं परिवार में आर्थिक तंगी के कारण 12वीं कक्षा के बाद आगे नही पढ़ पाती, उनके लिए भारत विकास परिषद् की बरसत शाखा छात्राओं को गोद लेगी और उनकी पढ़ाई का खर्च संस्था वहन करेगी। कमिश्रर ने भाविप शाख अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ को बधाई दी और उनके इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यो के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। 
इस मौकेे पर मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी, संजीव सेन, साहब सिंह, बिजेंद्र, रघबीर मास्टर, सरपंच महेश मलिक, विनोद त्यागी, अंकुर स्टांैडी, रोहित भंडारी, नरेश आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...