10000

Friday, 19 May 2017

सफाई कर्मचारीयों ने अपनी तीन माह की तनख्वाह के संबंध में मांग पत्र सौंपा।


सफाई कर्मचारीयों ने  अपनी तीन माह की तनख्वाह के संबंध में मांग पत्र सौंपा।
घरौंडा: प्रवीण
क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारी अपनी तीन माह की
तनख्वाह के संबंध में बीडीपीओ से मिले व अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र
सौंपा। बीडीपीओ ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी तनख्वाह आ चुकी
है, लेकिन कुछ कर्मचारियों द्वारा पैन नंबर जमा नही करवाए गए है, जैसे ही
पैन नंबर आते है, तो उनका वेतन उनके अकाउंट में होगा।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत उपली, फुरलक, कैमला, गढ़ीभरल, डिंगर माजरा,
कल्हेड़ी, जमालपुर, अलिपुर खालसा, पुंडरी, शेखपुरा सहित दर्जनभर गांवों
के सफाई कर्मचारी तीन माह का वेतन न मिलने पर एक बार फिर बीडीपीओ से
मिलें। कर्मचारी नन्हा राम, कर्मा सिंह, सुरेंद्र, मलजीत, राजिंद्र
,जयभगवान, सीता देवी, मूर्ति आदि ने बताया कि ग्राम पंचायतों में काम
करने वाले 111 कर्मचारियों की फरवरी, मार्च व अप्रैल माह की तनख्वाह अटकी
पड़ी है। उन्होंने पहले भी अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन
उनकी समस्या अपनी तक भी हल नही हो पाई है। जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का
सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे ग्राम पंचायतों में पूरी
मेहनत व ईमानदारी के साथ सफाई कार्य करते है, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी
पिछले तीन माह तन वाह नही मिली है। बीडीपीओ राजेश शर्मा ने कर्मचारियों
को आश्वस्त किया कि सभी कर्मचारियों को वेतन आ चुका है, लेकिन 111 लोगों
में से केवल 61 लोगों ने ही पेन कार्ड जमा करवाए है। जैसे ही कर्मचारी
अपना पैन कार्ड जमा करवाते है तो उनकी तन वाह अकाउंट में पहुंच जाएगी।

बीडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया:
सफाई कर्मचारी वेतन के संबंध में उनसे मिले थे, जिनको पेन कार्ड जमा
करवाने के लिए कहा गया है। जिनमें  से 61 कर्मचारियों ने पेन कार्ड जमा
करवाया है, जिनकी तन वाह उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है और बाकी
कर्मचारियों को भी पेन कार्ड जमा होने पर सैलरी ट्रांसफर कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...