10000

Thursday, 11 May 2017

युवा बोलेगा मंच ओर भारतीय किसान युनियन के सदस्यों


शेरशाह-सुरी मार्ग की टुटी-फ़ुटी सडकों को लेकर जमकर नारेबाजी की
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
आज युवा बोलेगा मंच ओर भारतीय किसान युनियन के सदस्यों ने शेरशाह-सुरी
मार्ग की टुटी-फ़ुटी सडको को देखकर जमकर नारेबाजी की!सडको के टुटने के
कारण आस-पास मे लगते मकानो मे भी दरारे आने लग गई है!युवा बोलेगा मंच ओर
भारतीय किसान युनियन ने शेरसाह-सुरी मार्ग की टुटी-फ़ुटी सडको को देखकर
रविवार को टोल-टेक्स पर जाकर सोमा कम्पनी के अधिकारियो को जगाने का
निर्णय लिया है! इस मोके पर युवा बोलेगा मंच के प्रदेश प्रवक्ता जेपी
शेखपुरा ओर हल्का अध्यक्ष शेरु विग,मास्टर योगेन्द्र शर्मा आत्मजीत मान,
सुरेन्द्र राणा अजय जागडा,सचिन शर्मा, डा. डा. रामदिया,अमित सैनी, प्रेम
सोनु,सुनील,रणजीत पाल,विशाल सैनी,अंकुश कोशिक ओर भारतीय किसान युनियन के
सदस्य नगर अध्यक्ष जसबीर राणा डा.सत्यावीर तोमर, सन्दीप राणा, सुरजीत आदि
साथी मोजुद रहे!

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...