10000

Sunday, 7 May 2017

गेहूं की ट्राली अपनी दुकान पर डलवाने को लेकर दो व्यापारियों के बीच विवाद

गेहूं की ट्राली अपनी दुकान पर डलवाने को लेकर दो व्यापारियों के बीच विवाद
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नई अनाज मंडी में गेहूं की ट्राली अपनी दुकान पर डलवाने को लेकर दो
व्यापारियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके चलते एक व्यापारी ने
युवकों के साथ दूसरे व्यापारी व उसके पिता पर तेजधार हथियारों व लाठी
डंडो से हमला बोल दिया। जिससे पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और
दोनों को घायल अवस्था में स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से
उन्हें करनाल रेफर कर दिया गया। व्यापारी ने हमलावरों पर 2.40 लाख रुपए
लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर दो नामजद लोगों
के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
शनिवार की सुबह नई अनाज मंडी स्थित 78 न बर दुकान के मालिक शिव कुमार
अपनी स्कूटी पर सवार होकर मंडी में पहुंचा था। मंडी में गेहूं की फसल को
अपनी दुकान पर डलवाने को लेकर मंडी के एक व्यापारी के बीच विवाद उत्पन्न
हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि व्यापारी युवकों ने शिवकुमार पर
लाठी डंडो व हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। जब व्यापारी के पिता
रोशन लाल बीच बचाव के लिए पहुंचें तो युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। व्यापारी शिव कुमार ने हमलावरों पर
स्कूटी में रखे 2 लाख 40 हजार रुपए लूटकर फरार होने का भी आरोप लगाया है।
शिव कुमार ने का कहना है कि उसने किसी व्यक्ति को पैसे देने थे और वह
स्कूटी में पैसे लेकर दुकान पर पहुंचे थे लेकिन जानलेवा हमले के बाद
हमलावर 2.40 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। हमले के बाद मौके पर भारी सं या
में मंडी आढ़ती एकत्रित हो गए और उन्होंने दोनों घायलों को सीएचसी घरौंडा
में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। घायलों की हालत गंभीर
देखते हुए उन्हें करनाल के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। मामले की
सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचें और
व्यापारी की शिकायत पर दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ
कर दी है।
अतिरिक्त थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि नई अनाज मंडी में किसान के
गेहूं को अपनी दुकान पर डालने को लेकर दो व्यापारी आपस में भिड़ गए थे,
जिसमें व्यापारी युवकों ने शिवकुमार व उसके पिता रोशन लाल को लाठी डंडों
व तेजधार हथियार से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिव कुमार की
शिकायत पर घरौंडा निवासी सतेंद्र व गोल्डी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में
मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...