जेईयों की ट्रांसफर के विरोध में बिजली कर्मियों ने
नारेबाजी की।
घरौंडा: /योगेश
हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेईयों की ट्रांसफर के विरोध में बिजली कर्मियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली कर्मियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने धान के सीजन के समय जेईयों की ट्रांसफर कर गलत कार्य किया है। इस समय में जेईयों की ट्रांसफर से बिजली संबंधी कार्यो में दिक्कतें आएंगी। कर्मचारियों ने चेताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नही मानी तो आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।
मंगलवार को लगभग 11 बजे शहरी व ग्रामीण बिजली निगम के कर्मचारी केंद्रीय परिषद के आह्वान पर खंड प्रधान रमेश कुमार के नेतृत्व में एकत्रित हुए और जेईयों के तबादले पर रोष जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि कुछ ही दिनों बाद धान की रोपाई का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे समय में प्रदेश सरकार ने 132 जेईयों का ट्रांसफर कर कर्मचारियों के सामने नई समस्या खड़ी कर दी है। क्योंकि यदि कोई नया जेई निगम में चार्ज संभालता है तो उसे क्षेत्र की जानकारी लेने में करीब छह माह तक का समय लग जाता है, ऐसे में धान के सीजन में ट्रांसफर करना उचित नही है। कर्मचारियों के अनुसार यदि सरकार ट्रांसफर करना चाहती है तो धान के सीजन के बाद कर सकती है। कर्मचारियों ने चेताया कि यदि समय रहते ट्रांसफर का फैसला वापिस नही लिया गया तो कर्मचारियों प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।
No comments:
Post a Comment