यूपी सीमा से बैरंग लौटे राहुल गांधी
घरौंडा : 27 मई

यूपी सीमा से बैरंग लौटे राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यूपी में नहीं जाने दिया, क्या उत्तर प्रदेश में दंगे है, दंगे सहारनपुर में है। राहुल ने कहा कि वे इस व्यवस्था के खिलाफ लड़ेगे। कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी सीमा से वापिस लौटते समय यूपी अध्यक्ष राजबब्बर व गुलाम नबी आजाद व अपने काफिले के साथ जीटी रोड स्थित कोहंड धर्म ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके थे। जहां पर उन्होंने दही के साथ तंदूरी पंराठा खाया और उसके बाद चाय पीकर वहां से रवाना हो गए।
शनिवार की शाम कोहंड ढाबे पर खाना खाने के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि सहारनपुर में दो समुदायों के बीच भड़के दंगो से बाद यूपी में हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे। सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता दंगाग्रस्त इलाके में पहुंचने की कसमकस में लगे है। जिसके चलते उन्होंने भी हरियाणा के रास्ते यूपी में दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें यूपी सीमा से बैरंग लौटना पड़ा।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के सभी प्रमुख विपक्षी दल आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ एकजुट हुए है। देश में जो गरीब है, दलित है, आदिवासी, अल्प सख्यक हैं, उनको मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है । भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि कुछ चुने हुए लोग सरकार को पैसा दे रहे है और मार्केटिंग कर रहे है। सब कुछ हवा में चल रहा है । दंगो पर सरकार पर निशाना लगाते हुए क्या पुरे उत्तर प्रदेश में दंगे है, दंगे सिर्फ सहारनपुर में,लेकिन उन्हें यूपी जाने से रोका गया।
No comments:
Post a Comment