सुहाग की सेज से गए युवक का दो दिन बाद कुआं में मिला शव
सुहाग की सेज से गए युवक का दो दिन बाद कुआं में मिला शव
खजुराहो।
थाना क्षेत्र अंतर्गत मैलवार गांव में शादी के बाद सुहाग की सेज से बाथमरू करने की बात कह कर निकने युवक का शव दो दिन कुआं में तैरता मिलने से हड़कंप मच गया।शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी।वहीं परिजनों ने युवक की हत्या के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार मैलवार गांव निवासी तेजराम (२१) पिता मुकुंदी प्रजापति की नौ मई को शादी हुईथी। उसकी बारात गढ़ा गांव गईथी। गढ़ा निवासी रामसखी पिता मनुआ के साथ शादी हो जाने के बाद बारात गांव लौटी। घर में शादी की खुशियां मनाई जा रहीं थी।बहु के आने पर घर का माहौल ही अलग था। तभी लोग खुश थे। ११ मई को तेजराम व रामसखी की सुहाग रहा थी।
रामसखी कमरे में बैठ कर पति के आने का इंतजार कर रही थी। रात ११ बजे के बाद तेजराम कमरे में पहुंचा। इस दौरान रामसखी ने अपने पति तिलक किया। तभी तेजराम ने मनुसा से कहा कि उसे बाथरूम लगी है।वह बाथरूम करके थोड़ी देर में वापस आता है।रामसखी काफी देर तक सुहाग की सेज पर पति के आने का इंतजार करती रही लेकिन तेजराम करीब एक घंटे तक नहीं लौटा तो रामसखी ने इसकी जानकारी अपने नंददोई को दी। नंददोईने घर के आसपास काफी देर तक तेजराम की खोजबीन की लेकिन जब उसका कोईपता नहीं चला तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन तेजराम को तलाशने में जुट गए।शनिवार की सुबह गांव से करीब तीन किमी दूरी पर एक कुआं में तेजराम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर थाना प्रभारी खजुराहो केएस रंधावा मौके पर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने मौके पर निरीक्षण किया। शव को कुआं से बाहर निकल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
सुहाग उजडऩे से रो-रोकर बुरा हाल
शादी के बाद नईजिंदगी की शुरुआत भी ठीक तरीके से नहीं हो सकी थी कि रामसखी का सुहाग ही उजड़ गया।उसके हाथों की मंहदी का रंग भी अभी मिटा नहीं कि पति की मौत से उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रामसखी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।उसका रो-रोकर बुरा हाल है।रामसखी ने बताया कि सुहागरात में मैंने उनको टीका लगाया।तभी उन्होंने कहा कि बाथमरूम करके थोड़ी देर में आ रहा हूं।एक घंटे बाद जब वह नहीं आया तो मैने अपने नंददोई को बताया। बताया कि शादी से पहले से ही वह एक दूसरे को जानते थे। सुहाग रात के दिन कोईबात नहीं हुई। दोनों मैरिज होने से पहले से एक दूसरे से परिचित थे।ऐसे में आत्महत्या का सवाल ही नहीं होता। वो आत्महत्या नहीं कर सकते।
No comments:
Post a Comment