10000

Sunday, 7 May 2017

प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं प्रो. गणेशीलाल

प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं प्रो. गणेशीलाल


प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं प्रो. गणेशीलाल
कालांवाली-
भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.गणेशीलाल व सहकारी बैंक के चैयरमेन सुरेंद्र नेहरा ने संयुक्त रुप से सरपंचों की बैठक ली। इस बैठक में खंड ओढ़ां सरपंचों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सरपंचों की समस्याएं सुनी। अधिकतर सरपंचों ने ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्यों पर खर्च की जाने वाली राशि की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर इससे अधिक करने की चर्चा की तथा विकास कार्यों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की कीमत दर डीसी रेट कम है जबकि बाजारों में यह रेट अधिक है। इस बारे विचार विमर्श किया गया। प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से इन बातों पर विचार विमर्श कर समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के वर्तमान कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। मुख्यमंत्री ने गत दो वर्षों में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर सबका साथ-सबका विकास की नीति अनुसार कार्य करवाए जा रहे हैं। सहकारी बैंक के चैयरमेन सुरेंद्र नेहरा ने कहा कि गांवों के विकास की और भाजपा सरकार पूर्ण रुप से ध्यान दे रही है। उन्होंने सरपंचों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर प्रस्ताव पारित करके गांव के विकास में पूरा योगदान दें। उन्होंने कहा कि गांव में विकास कार्या में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की और भी विशेष ध्यान दें, यदि कहीं कोई कमी पाई जाए तो उस बारे अवगत करवाएं। इस मौके पर सरपंच सतवीर कस्वां, रिसाल सिह, वीर सिंह, जगतार सिंह, जिले सिंह आदि मौजुद थें

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...